VIDEO: सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा सपना का डांस स्टेप्स देख लोग हुए पागल…
आज के दौर में ऐसा कोई नहीं जो सपना को ना जनता हो, हरियाणा की बांकी चोरी ने सबको अपना दीवाना बना रखा है, सपना का ऐसा कोई गाना नहीं को सोशल मीडिया पर बवाल न मचाता हो. उनके डांस स्टेप्स आज कल के युवा कॉपी भी करते है,. इस साल की रिवाइंड लिस्ट री की है. जिसमें उन्होंने बताया है कि भारत में कौन सा वीडियो सबसे ज्यादा ट्रेंड किया और देखा गया. यूट्यूब द्वारा किए गए रिसर्च में इस साल 300 चैनल्स के 1 मिलियन सब्सक्राइबर्स हुए. तीन चेनल के 10 मिलियन सब्सक्राइबर्स हुए और टी-सीरीज के 50 मिलियन सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं. यूट्यूब को इस साल अच्छी ग्रोथ मिली है और ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़े हैं. उन्होंने लिस्ट जारी की है. जिसमें कई ऐसे वीडियोज हैं जो ट्रेंड में रहे और ज्यादा पसंद किया गया.
सपना चौधरी के गाने ‘तेरी आंख्या का यो काजल’ पर किया डांस रहा ट्रेंडिंग
डांस फिट लाइव ने एक वीडियो अपलोड किया जिसको बहुत देखा गया और ट्रेंड में रहा. वो है सपना चौधरी का गाना ‘तेरी आंख्या का यो काजल’ उन्होंने इस गाने पर डांस किया. जिसे लोगों को काफी पसंद आया. अब तक इस वीडियो को 11 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं. खास बात ये है कि इस वीडियो को एक टेक में किया गया था.