Whatsapp के नए फीचर ट्राई किए, अब चैटिंग का मजा हुआ चार गुना
दुनिया का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप Whatsapp अपने यूजर्स को लगातार नए फीचर्स देता रहा है। हाल ही में Whatsapp पर iOS और Android दोनों यूजर्स के लिए कई सारे नए फीचर्स मिलने की बात सामने आई थी। फिलहाल Whatsapp ने Android यूजर्स के लिए दो नए फीचर्स रोलआउट कर दिए गए हैं। इनमें पहला Swipe to Reply और दूसरा PiP मोड शामिल है। ये दोनों फीचर्स कैसे काम करते हैं? और क्या सुविधा देते हैं? आइए जानते हैं…
Swipe to Reply

कंपनी ने Swipe to Reply फीचर फीचर को अपने Beta वर्जन पर लॉन्च कर दिया है। इस फीचर्स की मदद से Whatsapp यूजर्स बिना रिप्लाई स्विच मैसेज को दबाए और होल्ड किए, तेजी से रिप्लाई दे सकता है। इस फीचर के लिए आपको अपना Whatsapp अपडेट करना होगा। इस फीचर के तहत मैसेज आने के बाद दाहिने तरफ स्लाइड करके मैसेज को ओपन कर रिप्लाई मैसेज टाइप कर सकते हैं। इसके बाद Whatsapp खुद से रिप्लाई बाॅक्स में उस मैसेज को लोड कर देगा। बता दें कि इस फीचर्स को पहले सिर्फ iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया था।
PiP मोड

Whatsapp ने अपने यूजर्स के लिए PiP मोड फीचर्स भी उपलब्ध कराया है। इस फीचर के उपयोग यूजर्स Whatsapp में ही YouTube, Facebook या Instagram के वीडियो चला सकते हैं। मतलब कि अब से आपको वीडियो देखने के लिए चैट को बंद करने की जरुरत नहीं होगी। हालांकि फीचर का उपयोग आप तब ही कर पाएंगे जब आपको दूसरा यूजर्स किसी वीडियो का लिंक सेंड करेगा। वीडियो लिंक Whatsapp चैट में भेजे जाने पर आप चैट में ही वो वीडियो देख सकेंगे।
WABeta Info की रिपोर्ट के अनुसार यह फीचर Android वर्जन 2.18.301. पर उपलब्ध है। रिपोर्ट में बताया गया है कि यदि यूजर्स को ये फीचर नहीं मिलता है तो वो अपने चैट को बैकअप कर वापस से Whatsapp को इंस्टॉल कर सकते हैं।