WC 2019 काउंटडाउन : भारत के मैचों का पूरा शेड्यूल, संभावित टीम भी देखिए
विश्व कप 2019 शुरू होने में एक साल से भी कम का वक्त रह गया है, ऐसे में सभी टीमें तैयारियों में जुट चुकी है. अगले साल से क्रिकेट के महाकुंभ विश्व कप 2019 का पूरा कार्यक्रम हाल ही में आईसीसी ने घोषित कर दिए हैं. दोस्तों विश्व कप 2019 इंग्लैंड के वेल्स में खेला जायेगा. आपको बता दें कि विश्व कप 2019, 30 मई से 15 जुलाई तक खेला जायेगा. इस टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा लेगी और उनके बीच 48 मैच खेला जायेगा. तो आइए देखते हैं भारत की संभावित टीम और भारत कब कहां और किसके साथ खेलेंगे मैच.
विश्व कप 2019 में भारत के मैचों पर एक नजर
5 जून 2019 को साउथऍमटन के मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध भारत अपना पहला 2019 का विश्व कप का मैच खेला जायेगा.
9 जून को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के ओवल क्रिकेट स्टेडियम में भारत का अपना विश्व कप 2019 का दूसरा मैच खेलेंगे.
13 जून 2019 नॉटिंघम के मैदान पर भारत का तीसरा मुकाबला न्यूजीलैंड के विरुद्ध होगा
16 जून 2019 भारत का मुकाबला मैनचेस्टर के मैदान चिरपरिचित विरोधी टीम पाकिस्तान से होगा.
22 जून 2019 को भारत का पांचवा मैच अफगानिस्तान के विरुद्ध साउथ इंडियन के मैदान पर खेला जाएगा
27 जून 2019 को भारत का छठा मैच वेस्टइंडीज के विरुद्ध मैनचेस्टर के मैदान पर होगा
30 जून 2019 को भारत का सामना इंग्लैंड से होगा बिर्मिंघम के मैदान पर होगा.
2 जुलाई 2019 को भारत का आठवां मुकाबला बांग्लादेश के विरुद्ध होगा बिर्मिंघम के मैदान पर
6 जुलाई 2019 को भारत अपना आखिरी लीग मैच खेलेगा श्रीलंका के विरुद्ध लीड्स में.
9 जुलाई 2019 मंगलवार के दिन पहला सेमी फाइनल खेला जाएगा मैनचेस्टर के मैदान पर.
11 जुलाई 2019 को दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा बिर्मिंघम के मैदान पर.
14 जुलाई 2019 को फाइनल मैच खेला जाएगा लंदन के ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स पर.
देखे वर्ल्ड कप 2019 के लिए भारत की संभावित
विराट (कप्तान), रोहित (उप कप्तान), पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, रायडू, पंत, मयंक अग्रवाल, धोनी(विकेटकीपर), पांड्या, शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, बुमराह, खलील अहमद, कुलदीप यादव, युज्वेंद्र चहल