Vivo का दीवाली धमाका, X23 का Star Edition किया लॉन्च, इसमें है बहुत कुछ स्पेशल
दिग्गज चायनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने चीन के बाजार में अपने शानदार स्मार्टफोन Vivo X23 के Star Edition को लांच कर दिया है. इसमें वाटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच, 3डी ग्लास बॉडी, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, जोवी एआई, फेस अनलॉक और 8 जीबी रैम मौजूद हैं. इस फोन की चीन में शुरूआती कीमत 37,100 रूपये हैं. इससे पहले सितंबर में वीवो एक्स23 को सितंबर में फैशन ऑरेंज, फैशन पर्पल, मिडनाइट ब्लू, फेंटम पर्पल और फेंटम रेड रंग में लाँच किया गया था. इस फोन को भारत में कब लाँच किया जायेगा इसको लेकर फिलहाल कोई खबर नहीं हैं.
इस स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो इस फोन के रियर कैमरा 12 मेगापिक्सल व 13 मेगापिक्सल का दिया गया हैं. फोन में सेल्फी के लिए फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो फोटोग्राफी में खास अनुभव देगा. इस फोन की स्क्रीन 6.41 इंच की है जिसका रिज़ॉल्यूशन 2340×1080 पिक्सल का हैं.
मैमोरी की बात करें तो इस फोन में 8 जीबी रैम है तथा इंटरनल मैमोरी 128 जीबी दी गयी हैं. इस फोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लोट भी दिया गया है जिसकी मदद से इस फोन की मैमोरी को बढ़ाया जाना संभव हैं. यह फोन डुअल सिम स्मार्टफोन हैं. फोन में 3400 एमएएच की बैटरी है.
कनेक्टिविटी फीचर की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीआरएस, 4 जी, 3 जी, 2 जी, यूएसबी, 3.5 एमएम का आॅडियो जैक, 4 जी एलईटी दिये गये हैं. इस फोन का ब्लूटूथ वर्ज़न 4.2 हैं. इस स्मार्टफोन के रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.