जीत का विराट सेलीब्रेशन, मैदान पर अनुष्का ने ऐसे लगाया गले, देखिए Video
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर इतिहास रच दिया है. विराट कोहली की कप्तानी में भारत 72 साल बाद कंगारुओं के घर में घुस कर उन्हें मात देने में कामयाब रहा. विराट ब्रिगेड ने ऑस्ट्रेलिया को पहली बार उनकी धरती पर धूल चटाकर पूरे देश को जीत का तोहफा दिया है.
विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा भी मैच देखने पहुंची थीं. जैसे ही भारतीय टीम ने सीरीज अपने नाम की तो अनुष्का भी ग्राउंड पर उतर आईं. उन्होंने भारतीय टीम के कप्तान और अपने पति विराट कोहली को सबके सामने गले लगाया और उनके साथ तस्वीरें क्लिक कराईं. अनुष्का शर्मा इस मौके पर काफी खुश नजर आ रही थीं.
She's looking so happy😭😍
"You make me such a proud wifey💜" In Anushka's Words😭❤ pic.twitter.com/hR5ZpMVbMb
— jyo||#RCB❤ (@viratswifeyy) January 7, 2019
आपको बता दें कि बारिश की वजह से पांचवें और अंतिम दिन का खेल नहीं हो पाया और अंपायरों ने लंच के बाद मैच ड्रॉ करने का फैसला किया जिससे भारत ने चार मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की. इस तरह से भारत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी बरकरार रखने में भी सफल रहा.
📸 | @AnushkaSharma and @imVkohli at Sydney Cricket Ground post India's historic win against Australia 💕 #Virushka pic.twitter.com/YpPalEIO9O
— Anushka Sharma FC™ (@AnushkaSFanCIub) January 7, 2019
भारत ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर 72 साल में पहली बार कोई टेस्ट मैचों की सीरीज जीती है. आजादी के बाद पहली बार कोई भारतीय टीम इस देश में टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब रही है.