लहरों में खेल रही थी गर्भवती महिला, अचानक दुनिया में आ गया बच्चा, देखिए फिर हुआ क्या..?
सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता है जो वाकई में कई बार हैरान कर देने वाला होता है वहीं कुछ ऐसी चीजें भी सामने आती है जिसकी कल्पना आजतक किसी ने नहीं की होगी। हाल ही में जो मामला सामने आया वो कुछ ऐसा ही था जिसे देखते ही लोग अचंभित रह गए। ये मामला कुछ ऐसा था जिसे देखने के बाद भी लोग लेकिन कई बार ऐसी तस्वीर या वीडियो सामने आती हैं कि जिसे देखने के बाद यकीन करना बहुत ही मुश्किल होता है।
आप सबने इन्टरनेट पर कई घटानाओं के बारे में सुना होगा लेकिन आज एक ऐसी घटना के बारे में बताएंगे जिसे पढ़ने के बाद आपको यकीन नहीं होगा। हाल ही में ये माजरा रेड सी से घिरे हुए इजिप्ट के शहर दहाब में एक ऐसा वाक्या हुआ जिसे देखकर लोग दंग रह गए। यहां समुद्र किनारे एक महिला लहरों में नहाकर मजा ले रही थी कि तभी उसने एक बच्चे को जन्म दे दिया। ये देख वहां मौजूद दो लोगों ने उस महिला की अंडरवॉटर डिलिवरी कराई और बच्चे को भी समुद्र के पानी से बाहर निकाला।
ये दृश्य पास ही मौजूद एक रिसोर्ट से कुछ लोगों ने कैप्चर किए जो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे हैं। इस तस्वीर में आप देखेंगे कि एक महिला बड़े ही देर से समुद्र किनारे लहरों का आनंद ले रही थी कि तभी उसने एक बच्चे को जन्म दे दिया। जी हां ये सुनकर आपको भी बड़ा अजीब सा लग रहा होगा लेकिन सच में यही हुआ है। दरअसल जिस समय महिला को लेबर पैन हुआ उस समय महिला के पास अन्य दो लोग भी मौजूद थे। इन दोनों ने मिलकर महिला की अंडरवॉटर डिलिवरी कराई और बच्चे को भी समुद्र के पानी से बाहर निकाला।
फोटोज में नजर आया कि पानी में हुई डिलिवरी के बाद एक शख्स बच्चेा को हाथ में उठाया है जबकि उस शरीर से लगी नली को एक टब रखकर बाहर ले जाया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों लोगों में से एक डॉक्टर था जो अपने फैमिली के साथ इसी बीच पर इंज्वॉय करने आया था। इस पूरे मंजर को पास ही के एक रिसोर्ट में रूके लोगों ने इसे अपने कैमरे में कैद कर लिया और फिर बाद में सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। एक तस्वीर में आप देख सकते है एक शख्स बच्चे को हाथ में उठाया हुआ है और दूसरा शख्स अपने हाथ में एक टब पकड़ा हुआ है।