VIDEO : कांग्रेस पार्टी ने बैन किए TV पर पार्टी के प्रवक्ता, LIVE डिबेट से उठे ये नेता

लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस में हाहाकार मचा हुआ है. इस बीच पार्टी ने अब अपने अपने प्रवक्ताओं को लाइव TV डिबेट्स से दूर रहने का फरमान जरी किया है. लेकिन आज ही सुबह जब कांग्रेस का आदेश आया तो उसके कुछ देर बाद ही प्रवक्ता राशिद अल्वी हमारे न्यूज़ चैनल पर चर्चा में हिस्सा लेने वहा पहुंचे.
बताते चले जैसे ही लाइव डिबेट्स में उनके बोलने की बारी आई तो कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी यह कहकर उठ गए कि उन्हें पार्टी के फैसले की जानकारी अभी मिली है, इसलिए वह डिबेट को बीच में छोड़ रहे हैं. माइक छोड़ते वक्त कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा कि मुझे कहा गया था सरकार के आने वाले चैलेंज पर बहस होगी, लेकिन मेरे बोलने का नबंर ही नहीं आया.
बीच डिबेट में कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी उठकर चले गए #ModiSarkar2 #ATVideo
लाइव: https://t.co/fOz5QPkk43 pic.twitter.com/E8GWOZwioL— AajTak (@aajtak) May 30, 2019
उन्होंने आगे कहा कि मुझे मालूम नहीं था पार्टी ने प्रवक्ताओं को बहस में हिस्सा नहीं लेने को कहा है, आपके चैनल के जरिए ही उन्हें पता लगा है. ऐसे में वह बीच में ये बहस छोड़कर जा रहे हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक माना जा रहा है कि कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में मिली कारारी हार को लेकर पार्टी आत्म मंथन कर रही है। ऐसी स्थिति में पार्टी मीडिया से दूरी बनाकर रखना चाहती है.
उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी लोकसभा चुनाव में हार के बाद पार्टी के सभी प्रवक्ताओं को तत्काल प्रभाव से उनके पदों से हटा दिया था.