केंद्रिय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी अक्सर अपने सोशल मीडिया पोस्ट के लिए चर्चा में रहती हैं। हालही में स्मृति ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर दो तस्वीरें शेय़र की हैं जिसके कैप्शन में स्मृति ने लिखा है ‘क्या से क्या हो गया देखते देखते।’
कैमरे को पेज देते हुए दिखाई दे रही
स्मृति ईरानी की साझा की हुई तस्वीर एक पुरानी है दूसरी हाल की है। पुरानी तस्वीर में स्मृति दर्शना जारदोश के साथ गंभीरता के साथ बातचीत करते हुए दिखाई दे रही हैं। इस तस्वीर को उन्होंने दर्शाना को टैग भी किया है। वहीं दूसरी तस्वीर में दोनों लोग कैमरे को पेज देते हुए दिखाई दे रही हैं।
स्मृति ईरानी के इस पोस्ट पर अब तक उनको 75 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। स्मृति द्वारा साझा की हुई इस तस्वीर को उनके फालोअर्स खूब पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने उनकी तारीफ करते हुए लिखा, ‘मैम आपकी अभी भी अंदर के साथ-साथ बाहर की सुंदरता बरकरार है।’
उल्लेखनीय है कि स्मृति ईरानी सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं। स्मृति ने अपना राजनीतिक जीवन 2003 में शुरू किया था। 2014 में उन्होंने कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाले अमेठी से भाजपा की तरफ से चुनाव लड़ा। हालांकि उनको हार का सामना करना पड़ा। 2019 में वह फिर से भाजपा की तऱफ से अमेठी से चुनाव लड़ी और इस बार उनको भारी मतों से जीत हासिल हुई।