VIDEO : हिटमैन ने तोड़ा दादा गांगुली का रिकॉर्ड, अब बस इन धुरंधर से रह गए पीछे
साउथम्पटन. ) लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (51 रन पर चार विकेट) के विश्वकप में यादगार पदार्पण और उपकप्तान रोहित शर्मा (नाबाद 122) के दृढ़ संकल्प से भरपूर शतक की बदौलत विश्व की दूसरे नंबर की टीम भारत ने आईसीसी विश्व कप में अपने अभियान की बेहतरीन शुरुआत करते हुए दक्षिण अफ्रीका को बुधवार को छह विकेट से हरा दिया।
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में बुधवार को खेले गए मुकाबले में रोहित शर्मा ने अपने वनडे इंटरनेशनल करियर का 23वां शतक जड़ दिया. इसके साथ ही उन्होंने भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया है जिनके नाम 22 वनडे इंटरनेशनल शतक हैं।
रोहित शर्मा ने इसी मैच में बतौर ओपनर 8000 इंटरनेशनल रन भी पूरे किए. साथ ही 12,000 इंटरनेशनल रन भी पूरे किए। रोहित की 122 रनों की मैच जिताऊ पारी की मदद से भारत ने आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने पहले मैच में साउथ अफ्रीका को 6 विकेटों से हराकर टुर्नामेंट में विजयी आगाज किया।
But it was #TeamIndia's day, their successful chase led by a superb 💯 to @imro45 which included 13 boundaries and a pair of sixes.
Watch the highlights here! 👇 #CWC19 pic.twitter.com/iKt5er9r82
— ICC (@ICC) June 5, 2019
भारत ने विश्वकप मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट पर 227 रन पर रोका और फिर 47.3 ओवर में चार विकेट पर 230 रन बनाकर विजयी शुरुआत की। चोकर्स के नाम से मशहूर दक्षिण अफ्रीका को टूर्नामेंट में लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा जिससे उसकी उम्मीदों को गहरा झटका लगा। भारत की आईसीसी टूर्नामेंटों में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह लगातार छठी जीत थी।
भारतीय उपकप्तान ने अपने साथी ओपनर शिखर धवन और कप्तान विराट कोहली के विकेट 54 रन पर गंवाने के बाद भारतीय पारी को अपने मजबूत कन्धों पर संभाले रखा और विश्व कप का अपना दूसरा शतक बनाया। रोहित ने 144 गेंदों पर 13 चौकों और दो छक्कों की मदद से 122 रन बनाये और भारत को जीत दिलाकर नाबाद पवेलियन लौटे।
रोहित का वनडे में यह 23वां शतक था और उनके करियर का सबसे धीमा शतक था। उन्होंने 128 गेंदों में अपना शतक पूरा किया लेकिन यह एक बेहतरीन शतक था जिसका पूरे भारतीय खेमे ने तालियां बजाकर स्वागत किया।
भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे शतक…
> 49 सचिन तेंदुलकर
> 41 विराट कोहली
> 23 रोहित शर्मा
> 22 सौरव गांगुली
> 16 शिखर धवन
> 15 वीरेंद्र सहवाग
वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय (वर्तमान में)
> रोहित शर्मा – 11
> एम एस धोनी – 10
> शिखर धवन – 9
> विराट कोहली – 3
वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले देश…
> इंडिया – 26*
> ऑस्ट्रेलिया – 26
> श्रीलंका – 23
> वेस्टइंडीज – 17
> न्यूजीलैंड – 15
> साउथ अफ्रीका – 14
> पाकिस्तान – 14
> इंग्लैंड – 13