Video: साउथ का एक और प्रपोजल हुआ वायरल, लोगों को याद आईं प्रिया प्रकाश वारियर
कुछ महीने पहले आपने एक लड़की प्रिया प्रकाश वॉरियर का नाम सुना होगा जिसका एक आँख मारने वाला वीडियो बहुत तेजी से वायरल हुआ था, यही नहीं प्रिया कुछ ही दिनों में नेशनल क्रश बन गयी थी और लोग उन्हें विंक गर्ल के नाम से जानने लगे थे. कुछ ही दिनों में इस वीडियो की वजह से प्रिया की जिंदगी बदल गई और वो सेलिब्रिटी बन गयी. प्रिया प्रकाश की ही तरह आज-कल एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लड़का एक लड़की को प्रपोज करता हुआ नजर आ रहा है और ये सीन सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. इस सीन में एक्ट्रेस दक्षा नागरकर की अदा लोगों को बहुत पसंद आ रही है.
वीडियो तेलुगू फिल्म ‘हुशहारू’ का है और इसमें दक्षा गीता के किरदार में है और इसमें एक्टर उन्हें अलग तरीके से प्रपोज करते हुए नजर आ रहे हैं. एक्टर एक्ट्रेस को एक किताब देता है और लड़की जैसे ही किताब पलटती है तो उसमें क्रिएटिव तरह से i like You लिखा रहता है और जैसे ही लड़की देखती है वैसे ही लड़का किस कर लेता है. एक्ट्रेस का ये रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
इससे पहले प्रिया प्रकाश की आई फिल्म ‘ओरू अदार लव’ की तरह ही फिल्म ‘हुशहारू’ के इस सीन में स्टूडेंट लाइफ दिखाई गई है.इस सीन के बाद साउथ इंडिया के साथ नॉर्थ इंडिया में भी ये एक्ट्रेस चर्चा में आ गई है.इस वीडियो में चल रहे गाने के बोल ‘नुवे-नुवे’ है और इसे अरिजीत सिंह ने गाया है.
https://www.instagram.com/p/Bru5ZP6hbxa