Video: राशिद खान ने मारा ऐसा सिक्सर, लोग बोले- ये तो धोनी का ‘हेलिकॉप्टर’ है
अफगानिस्तान टीम के लेग स्पिनर राशिद खान अपनी शानदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. लेकिन कुछ दिनों से इस खिलाड़ी का बल्ला भी जमकर बोल रहा है. अभी ये खिलाड़ी टी-10 लीग में भाग ले रहा है. राशिद को हमने आईपीएल में भी छोटी-छोटी ताबातोड़ पारी खेलते हुए देखा है.
कल खेले मैच में राशिद ने बेहतरीन पारी खेलते हुए मात्र 7 गेंद में 21 रन बना दिएं. जिसमे 2 शानदार चौक्के और 2 छक्के शामिल थे. मराठा अरेबियंस के लिए खेलते हुए इस खिलाड़ी ने टीम के लिए शानदार योगदान दिया. हालांकि इनकी टीम यह मैच हार गई. लेकिन इनकी छोटी सी पारी ने दर्शकों का भारी मनोरंजन किया.
इस पारी की इसलिए और चर्चा हो रही है क्योंकि इस खिलाड़ी ने मैच के दौरान ऐसा छक्का लगाया,जिसे देख सबको महेंद्र सिंह धोनी की याद आ गई.
The state of some of these shots in #T10League. @rashidkhan_19 off Mohammed Irfan here pic.twitter.com/e6ayv7hSCR
— Paul Radley (@PaulRadley) November 28, 2018