VIDEO: मां ने बेटी को प्रेग्नेंसी टेस्ट करते पकड़ा, उसके बाद तो..
क्या आपने ‘द गुड गर्ल’ नाम की एक शॉर्ट फिल्म देखी है। ये फिल्म सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस शॉर्ट फिल्म में 21 साल की एक Girl अप्पू और उसकी मां गुरदीप कोहली की कहानी है।ये पूरी फिल्म दोनों की बातचीत पर बेस्ड है।
बातचीत की शुरुआत तब होती है जब मां अचानक अपनी बेटी को प्रेग्नेंसी टेस्ट करते पकड़ लेती है। इस पर मां का रिएक्शन और बेटी के जवाब पर पूरी कहानी लिखी गई है।
11 मिनट की इस फिल्म में दिखाते हैं कि अप्पू अपने पापा की फील्ड ‘सेल्स एंड मार्केटिंग’ में इंटर्न करती है। इसलिए उसके पापा घर में एक पार्टी रखते हैं। जबकि उसके मां अपनी बेटी को बिजनेस टाइकून बनाना चाहती हैं।अप्पू प्रेग्ननेंसी चेक कर रही होती है तभी वॉशरूम में मां आ जाती है। वो अप्पू को प्रेग्नेंसी चेक करते पकड़ लेती हैं। इसके बाद सन्नाटा छा जाता है। अप्पू को लगता है कि मां नाराज होकर उसे घर से बाहर निकाल देंगी।
पूरी कहानी जानने के लिए आप खुद देखें कि मां ने बेटी की इस परेशानी में उसके साथ क्या किया। पैरेंट्स और बेटी की इस कहानी में एक सीख भी दी गई है। जिसे पैरेंट्स और बच्चों को दोनों को समझना चाहिए।