Video: भाई के गाने पर नेहा कक्कड़ के गजब ठुमके, सब हुए दीवाने
बॉलीवुड के कई सुपरहिट गाने गा चुकी सिंगर नेहा कक्कड़ का अंदाज उनके फैंस को खासा पसंद आता है. नेहा इन दिनों सिंगिंग रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ के 10वें सीजन में जज बनी नजर आ रही हैं. आपने नेहा को लगभग हर अंदाज के गाने गाते देखा होगा, लेकिन नेहा कक्कड़ का डांसिंग स्टाइल शायद हम आपको पहली बार दिखाने जा रहे हैं. यूं तो नेहा अपने गानों में भी काफी उतार चढ़ाव और इमोशंस देती हैं, लेकिन अपने इस डांसिंग वीडियो में नेहा ने कुछ इस अंदाज में एक्सप्रेशन दिए हैं कि उनके साथ नाच रहे डांसर पर नजर ही नहीं जा रही है.
दरअसल नेहा कक्कड़ के छोटे भाई टोनी कक्कड़ का हाल ही में एक गाना ‘लूडो’ रिलीज हुआ है. नेहा अपने इस वीडियो में इसी गाने पर थिरकती नजर आ रही हैं. यह गाना डांसर मेल्विन लुईस ने कॉरियोग्राफ किया है और नेहा काफी अच्छा डांस भी करती नजर आ रही हैं. मेल्विन लुईस के यूट्यूब पर शेयर किए गए इस वीडियो पर आए ज्यादातर कमेंट नेहा के एक्सप्रेशन और उनके डांसिंग स्किल की तारीफ करते दिख रहे हैं.
वीडियो के आखिर में नेहा यह भी कहते हुए नजर आ रही हैं कि उन्होंने पहली बार ऐसा डांस किया है और ये वह सिर्फ मेल्विन की वजह से कर पायी हैं. बता दें कि टोनी कक्कड़ का यह नया गाना सितंबर के आखिरी हफ्ते में ही रिलीज हुआ है. इसके वीडियो में खुद टोनी नजर आ रहे हैं.
आप भी देखें ये वीडियो.