Video: बिग बैश में अफगानी स्पिनर की जादुई गेंदबाजी, आउट होकर बल्लेबाज को भी यकीन न हुआ !!
ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही टी-20 की बिग बैश लीग में अफगानिस्ताक के स्पिन गेंदबाज मुजीब उर रहमान की गेंदबाजी का जादू चल रहा है. शनिवार को लीग में पर्थ स्कोरचर्स और ब्रिसबेन हीट के बीच पर्थ में मैच खेला गया. इस दौरान ब्रिसबेन की ओर से खेल रहे मुजीब ने पर्थ के माइकल क्लिंगर को कुछ इस तरह आउट किया कि सभी हैरान रह गए.
इस मैच में पारी का 10वां ओवर अफगानिस्तान के 18 वर्षीय युवा स्पिनर गेंदबाज मुजीब उर रहमान लेकर आए. स्ट्राइक पर मौजूद क्लिंगर पहली ही गेंद पर आउट होते-होते बच गए. वह भाग्यशाली रहे कि गेंद ने बल्ले का किनारा नहीं लिया और स्टंप्स पर जाकर टकराने से भी बच गयी.
मगर उन्हें भाग्य का साथ ज्यादा समय तक नहीं मिला और अगली ही गेंद पर आउट हो गए. दूसरी गेंद को कलिंगर ने आगे बढ़कर ड्राइव करने की कोशिश की. लेकिन वो गेंद को सही से पढ़ नहीं सके और गेंद पीछे विकेटकीपर के पास गयी जिसने गिल्लियां बिखेर दीं.
इस गेंद से हर कोई हैरान रह गया. आप भी देखिए रहमान की जादुई बॉल का ये वीडियो-
Absolute trickery from @Mujeeb_R88. The 17-year-old gets the 38-year-old and the @HeatBBL have the Scorchers 2-61 #BBL08 pic.twitter.com/YR0voU6t0G
— KFC Big Bash League (@BBL) January 5, 2019