इन दिनों इंग्लैंड की टीम श्रीलंका के दौरे पर है. अभी दोनों टीमें वनडे सीरीज खेल रही हैं. पिछले मैच में इंग्लैंड ने शानदार जीत भी दर्ज की थी. लेकिन अगले मैच की तैयारी कर रही दोनों टीमें के साथ एक घटना हो गई है. बुधवार को होने वाले तीसरे वनडे से पहले अभ्यास के दौरान सोमवार को इंग्लैंड टीम के नेट के पास एक सांप पहुंच गया. दो लोगों ने पाइप के सहारे सांप को नेट के पास से हटाया.
ये सांप कोई ऐसा वैसा सांप नहीं था बल्कि कोबरा था. इस कोबरा की लंबाई 3 फीट थी. पल्लेकेले स्टेडियम में इस कोबरा को देखते ही सभी खिलाड़ियों के पसीने छूट गए. दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक कोबरा पर नजर पड़ते ही, श्रीलंका क्रिकेट के दो कर्मचारी आए और उन्होंने जैसे-तैसे इस सांप को हटाया.
इस जहरीले सांप को पाइप के सहारे हटाया गया. इस घटना का वीडियो इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया है.
बोर्ड ने ट्वीट किया, “सुबह अभ्यास में बिन बुलाया मेहमान.” यह वीडियो 12 सेकंड का है, जिसमें दो लोग सांप को हटाने की कोशिश कर रहे हैं.
A surprise visitor to training this morning… 🐍 pic.twitter.com/ETdHFMuQ2x
— England Cricket (@englandcricket) October 15, 2018