Video : पुलवामा शहीदों के परिवारों के लिए शिखर ने की ऐसी अपली कि सब हुए भावुक
पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों के परिजनों की मदद के लिए भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन सामने आये हैं। इसके साथ ही उन्होंने अन्य लोगों ने से मदद की अपील की है।
This is the least we can do. Jis se jitna ban pade utna zaroor karein. Jai Hind🙏#standwithforces #pulwama pic.twitter.com/HvzzXi8ERb
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) February 17, 2019
उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डालकर कहा, “पुलवामा में शहीद हुए भारतीय सैनिकों के साथ हमारी सारी संवेदनाएं है। मैं अपनी ओर से जितना मुझसे से हो सकेगा उतना करूंगा। साथ ही मैं आप सब से भी अपील करता हूं, इस मुश्किल घड़ी में उन परिवारों की मदद के लिए आगे आए।”
धवन से पहले भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने शहीद हुए जवानों के बच्चों को अपने स्कूल में फ्री पढाई देने की घोषणा की थी।
इसके साथ ही विदर्भ के कप्तान फैज फजल ने ईरानी कप में जीत हासिल करने के बाद इनामी राशि को शहीदों के परिजनों को देने का फैसला किया था। फैजल ने कप जीतने के बाद ही इसका ऐलान कर दिया था।