Video: बिग बी से आमिर खान ने पूछा सवाल, चारों ऑप्शन जान हंस देंगे आप
टीवी के सबसे पॉपुलर क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का सीजन 10 अब अपने आखिरी पड़ाव पर आ गया है. वहीं आने वाले शुक्रवार को ‘कर्मवीर’ एपिसोड में बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट अमिर खान शो में बतौर स्पेशल गेस्ट आने वाले हैं. अब इस एपिसोड का प्रोमो सोनी टीवी के सोशल मीडिया अकांउट पर जारी किया गया है जो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल प्रोमो में आमिर खान अमिताभ बच्चन से कुछ ऐसे पर्सनल सवाल पूछते हुए नजर आ रहे हैं जिससे उनकी बोलती ही बंद हो गई.
आमिर खान केबीसी में ‘केबीसी कर्मवीर’ एपिसोड के लिए पहुंचने वाले हैं. ऐसे में आमिर खान ने बिग बी से यहां एक दिलचस्प सवाल पूछा. उन्होंने अमिताभ बच्चन से कहा, ‘अमित जी, आप लोगों को मुश्किल-मुश्किल सवाल पूछते हैं. हम चाहते हैं कि हम आपसे कुछ सवाल पूंछे. क्या कभी काम से लेट जाने के कारण आपको A. घर में कभी एंट्री नहीं मिली B. जया जी ने कहा हो ‘ये कोई वक्त है आने का’ C. घर में घुसने के लिए सिक्योरिटी को पटाना पड़ा हो D. कभी भूखा सोना पड़ा हो.’
Kya hoga jab #KBC ke manch par Mr. Perfectionist, @aamir_khan, daalenge acting ke headmaster @SrBachchan ko hotseat par, aur puchenge unsey ek dilchasp sawaal? Dekhiye iss Shukravaar Aamir Special mein, raat 9 baje. pic.twitter.com/GHYPhC6xu5
— sonytv (@SonyTV) October 29, 2018
आमिर का यह सवाल सुनकर अमिताभ भी अपनी हंसी रोक नहीं पाए. अब देखना इंट्रेस्टिंग होगा कि हॉट सीट पर प्रतिभागियों से कठिन सवाल पूछने वाले बिग बी आमिर के सवाल का किस अंदाज में जवाब देंगे.
बता दें कि बॉलीवुड के ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ आमिर खान और ‘शहंशाह’ अमिताभ बच्चन जल्द ही फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में पहली बार साथ नजर आने वाले है.