Video : आउट होने पर गुस्से में पगलाए फिंच, ड्रेसिंगरूम में की तोड़फोड़
ऑस्ट्रेलिया में पिछले करीब 50 दिनों से खेली जा रही टी20 बिग-बैश लीग का फाइनल मुकाबला रविवार को मेलबर्न रेनेगेड्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच खेला गया। इस फाइनल मैच में नाटकिय घटनाक्रम देखने को मिला जिसमें मेलबर्न स्टार्स को मेलबर्न रेनेगेड्स को सनसनीखेज हार का सामना करना पड़ा।
इस मैच के दौरान एक वक्त ऐसा भी आया जब रेनेगेड्स के कप्तान एरोन फिंच गुस्से में आगबबूला हो गए थे। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि वो बदकिस्मती के चलते रन आउट होकर पवेलियन वापस लौटे।
हुआ यूं कि गेंदबाजी कर रहे जैक्सन बर्ड की आखिरी गेंद पर कैमरून व्हाईट ने गेंद को जैक्सन की तरफ ही खेला। जैक्सन ने गेंद पर पैर लगा दिया और गेंद जाकर सीधा विकेट से टकराई, इस दौरान नॉन स्ट्राइक पर मौजूद एरोन फिंच क्रीज के बाहर निकल चुके थे और वह रन आउट हो गए।
A Bucket Moment to end all Bucket Moments as Finch is run out off Bird's boot!#BBLFinal | @KFCAustralia pic.twitter.com/ewI4i9WTZE
— KFC Big Bash League (@BBL) February 17, 2019
इस तरह से रन आउट होकर फिंच काफी निराश थे। जब वह पवेलियन में अंदर की ओर जा रहे थे तभी उन्होंने अपना गुस्सा एक कुर्सी पर निकाल दिया। उनके इस गुस्से का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Best shot Finch has played all summer #BBLFinal pic.twitter.com/GoZrEvfyyi
— Alex Black (@VirtualAlexB) February 17, 2019