UP : ऑटो में बिठाकर लोगों का कर देता मर्डर, ऐसे पकड़ा गया ये खूंखार सीरियल किलर
मथुरा। तीन हत्याओं के मामले में वांछित चल रहे अपराधी को आखिरकार पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पुलिस ने मोटरसाइकिल, तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है। पुलिस की गोली से घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार चल रहा है।
सीरियल किलर है बदमाश
पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया शातिर बदमाश राहुल सीरियल किलर गैंग का सरगना है जिसने विगत दिनों पूर्व तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तीन लोगों की निर्मम हत्या कर दी थी। एसपी यातायात कमल किशोर ने बताया कि सीरियल किलर गैंग का सरगना राहुल अपने साथियों के साथ पहले लोगों को सवारी बनाकर ऑटो में बैठा था। उसके बाद लूट के इरादे से लोगों की हत्या कर देता था जिसके बाद उनके पास रखे पैसे और अन्य सामान को लूट लिया करता था।
ऑटो में बिठाकर की थी हत्या
विगत दिनों पूर्व भी इस गैंग ने एक व्यापारी सहित तीन लोगों की इसी प्रकार ऑटो में बैठा कर हत्या की थी। पुलिस को शातिर राहुल की तलाश थी इसके तीन साथियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी है। गोली लगने की वजह से वह घायल हो गया था।