TV पर सीधे-साधे रोल, असल जिंदगी में बेहद बोल्ड, देखिए तस्वीरें
भारतीय टीवी इंडस्ट्री में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस रुमा शर्मा छोटे परदे पर अक्सर राजकुमारियों के ही किरदार में नजर आती हैं। भारीभरकम गहने और कांजीवरम साड़ी में रुमा शर्मा की असल जिंदगी का अंदाजा लगाना बेहद मुश्किल है। रुमा शर्मा निजी जिंदगी में बेहद बोल्ड है और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।
https://www.instagram.com/p/Bjd-oTrBYIJ
रुमा शर्मा ‘फियर फाइल्स : डर की सच्ची तस्वीरें’ ,’सावधान इंडिया’ ,’शपथ’ और ‘कोड रेड’ जैसे टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं। साल 2016 में रुमा ने टीवी धारावाहिक ‘हर मुश्किल का हल अकबर बीरबल’ से टीवी इंडस्ट्री में मेन लीड डेब्यू किया था। इस धारावाहिक मे रुमा शर्मा ने राजकुमारी सलोनी का किरदार अदा किया था।
https://www.instagram.com/p/Bidh4hNBza4
22 वर्षीय यह एक्ट्रेस ‘4 शेड्स ऑफ़ अट्रैक्शन’ और ‘100% प्लेजर’ जैसी चर्चित शार्टफिल्म्स में भी काम कर चुकी हैं।
https://www.instagram.com/p/Bj_c6adBINn
रुमा इन्स्टाग्राम पर एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के लिए अपनी खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। गौरतलब हो की इन्स्टाग्राम पर शर्मा को लगभग 3 लाख लोग फॉलो करते हैं।