देखते ही देखते दीवार से टकराया एयर इंडिया का विमान, 136 यात्रियों की रुक गयी सांसे, देखे वीडियो
मिलनाडु के त्रिची एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। गुरुवार देर रात 1:30 बजे दुबई के लिए उड़ान भरते समय एअर इंडिया का एक विमान एयरपोर्ट की चारदीवारी से टकरा गया, जिससे चारदीवारी पूरी तरह टूट गई। हालांकि विमान में बैठे सभी 136 यात्री सुरक्षित हैं।
विमान के साथ हुए इस हादसे के बाद इसका रूट बदलकर इसे मुंबई में लैंड करवाया गया ताकि विमान की जांच की जा सके। जानकारी के मुताबिक इस टक्कर के साथ विमान के निचले हिस्से को नुकसान पहुंचा है। विमान के मुंबई में उतरने के बाद एयरपोर्ट अधिकारियों ने घटना की और हालात की समीक्षा की।
Air India flight from Trichy to Dubai hits the ATC support structure and compound wall while take off, makes landing in Mumbai airport, all 136 passengers on board are safe @NairShilpa1308 shares more details pic.twitter.com/o4HgjUsCfo
— TIMES NOW (@TimesNow) October 12, 2018
सभी 136 यात्री सुरक्षित
बताया जा रहा है कि इस विमान में मौजूद पायलट और को पायलट को ड्यूटी से हटा दिया गया है और आंतरिक जांच शुरू कर दी गई है। एयरपोर्ट अथॉरिटी के बताया कि हादसे के दौरान विमान में मौजूद सभी 136 यात्री सुरक्षित हैं।
दुबई जाने वाले एयर इंडिया के यात्रियों को विकल्प उपलब्ध कराया जाएगा। उड़ान भरने के दौरान फ्लाइट एटसी कमपाउंट की दिवार से टकरा गई थी, जिसके कारण ये हादसा हुआ। फिलहाल फ्लाइट पार्किंग बे में है।
विमान में सवार लोग सुरक्षित मुंबई पहुंच गए
दरअसल, यह विमान टेक ऑफ करते समय त्रिची एयरपोर्ट के कंपाउंड में कई दीवारों से टकराया। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि इससे त्रिची एयरपोर्ट की दीवारें भी टूट गईं। घटना के बाद तमिलनाडु के पर्यटन मंत्री वेलामांडी एन एनटराजन भी घटनास्थल पर गए।
उन्होंने कहा, ‘दुबई जा रही फ्लाइट का टेक ऑफ व्हील कई दीवारों से टकरा गया। विमान में सवार लोग सुरक्षित मुंबई पहुंच गए हैं। यहां पर एयरपोर्ट के अधिकारी मामले की समीक्षा कर रहे हैं। एयरपोर्ट को सुचारू रूप से संचालिन करने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।