बॉलीवुड के ये 2 स्टार हैं शाहिद कपूर के सौतेले बाप, नाम जानकर चौंक जाएंगे आप
शाहिद कपूर आज बॉलीवुड के सबसे चर्चित कलाकरों में शुमार हैं । । शाहिद के फिल्मी करियर की शुरूआत मुख्य अभिनेता के तौर पर फिल्म ‘इश्क विश्क’ से हुई थीा इस फिल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिलाा फिल्म को भी सराहा गया |इस फिल्म के बाद शाहिद ने कई फिल्मों में काम किया लेकिन वे ज्यादा सफल नहीं हो पायी |इसके बाद शहीद कपूर ने फिल्म ‘विवाह’ और ‘जब वी मेट’ में नजर आये जिसमे वे काफी पसंद किए गए और लड़कियों के बीच पहले से और ज्यादा चर्चित हो गएा उनका करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है लेकिन उन्होंने कभी भी हार नहीं मानी।
शाहिद कपूर का जन्म 25 फरवरी 1981 को नयी दिल्ली में हुआ थाı उनके पिता का नाम पंकज कपूर और माता का नाम नीलिमा अज़ीम था, उनके पिता एक अभिनेता थे जबकि उनकी माता एक अभिनेत्री-डांसर थीıजब शाहिद केवल 3 साल के थे तभी उनके माता-पिता का तलाक हो चूका था, तलाक के बाद उनके पिता मुंबई चले गये (उन्होंने अभिनेत्री सुप्रिया पाठक से शादी कर ली) और शाहिद कपूर अपनी माँ के साथ नयी दिल्ली में ही रहने लगे थेı उस समय उनके साथ उनके नाना-नानी भी रहते थे, जो रशियन मैगज़ीन के लिए जौर्नालिस्ट का काम करते थे और जब शहीद कपूर 10 साल के हो चुके थे तब उनकी माता अभिनेत्री के रूप काम करने के लिए शाहिद को लेकर मुंबई आ गयी थीı
आपको बता दे शहीद कपूर की माँ नीलिमा अजीम जो की एक मुस्लिम घराने से ताल्लुक रखती है वो 90 के दशक की फेमस ऐक्ट्रेस रह चुकी है |शहीद की माँ नीलिमा अजीम के जीवन में कई सारे उतार चढ़ाव आये है और उन्होंने अपनी अब तक की जिंदगी में तीन बार शादी की है |
आज हम आपको उन्ही शादियों के बारे में बताने जा रहे है…
राजा अली खान
नीलिमा अजीम ने पहली बार इंडियन वोकलिस्ट राजा अली खान के साथ सन 1975 में निकाह किया था । दोनों के विचार नही मिले लिहाजा सन 1984 में नीलिमा अजीम और राजा अली खान तलाक ले एक दुसरे से अलग हो गये ।
पंकज कपूर
राजा अली खान के साथ तलाक लेने के बाद नीलिमा अजीम के जीवन में पंकज कपूर आये और दोनों ने सन 1989 विवाह रचा लिया । पंकज कपूर से शादी के बाद नीलिमा अजीम ने दो बच्चो शाहिद कपूर और बेटी सनाह कपूर को जन्म दिया । बताया जाता हैं की किसी बात को लेकर नीलिमा अजीम और पंकज कपूर में अनबन हो गयी और दोनों ने एक दुसरे से तलाक ले लिया.
राजेश खट्टर
पंकज कपूर से तलाक लेने के बाद नीलिमा अजीम ने सन 1990 में बॉलीवुड कलाकार राजेश खट्टर के साथ विवाह रचाया । राजेश खट्टर और नीलिमा अजीम के घर एक पुत्र ने जन्म लिया जिनका नाम ईशान खट्टर हैं । अब इशान खट्टर भी बॉलीवुड में एंट्री कर चुके हैं और उनकी फिल्म धडक काफी हिट रही थी जिसमे वो दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी के बेटी जाह्नवी कपूर के अपोजिट नजर आये थे |