EMI पर मिल रही ये हवाई चप्पल, कीमत इतनी कि लोग बोले- बेच दें किडनी?
-
आज की समय में हर कोई ऑनलाइन शॉपिंग करते है तो इस खबर को जरूर पढ़े. यूं तो आपने कई तरह की महंगी-महंगी चप्पल पहनी होंगी. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि साधारण सी दिखने वाली चप्पल की कीमत कितनी हो सकती है?
-
अगर नहीं तो बता दें, अमेजन पर मिलने वाली लग्जीरियस चप्पल की कीमत हम में से कई लोगों की सैलरी से भी ज्यादा है.
-
जी हां, इस लग्जीरियस चप्पल की कीमत 45 हजार रुपए है, जिसको वेलेंटिनो ने हवाईयानाय ब्रांड के साथ मिलकर लॉन्च किया है.
-
ये लग्जीरियस चप्पल सिर्फ पुरुषों के लिए ही बनाई गईं हैं. ये चप्पल अमेजन सेल पर उपलब्ध है. लेकिन एक व्यक्ति इस चप्पल के सिर्फ 3 पेयर ही खरीद सकता है 3 से ज्यादा नहीं.
-
जिन लोगों का लग्जरी चप्पल पहनने का सपना होता है, लेकिन पैसों की कमी के कारण वे एक्सपेंसिव चप्पल खरीद नहीं पाते हैं, तो उन लोगों के लिए वेबसाइट EMI भी ऑफर कर रही है, जिसकी किस्त 2,137 से शुरू है.
-
इसके अलावा वेबसाइट इस चप्पल को डिलीवर करने के लिए 766 रुपये भी चार्ज कर रही है.
-
इस चप्पल की बात करें तो इसमें आर्मी कैमॉफ्लाज रबड़ का सोल है, रबड़ की स्ट्रेप्स हैं. साथ ही ये बहुत कंफर्टेबल भी है.
-
इस चप्पल के बारें में कई लोगों ने मजाकिया अंदाज में रिव्यूज भी दिए हैं.
-
इस चप्पल के रिव्यू कमेंट में एक कस्टमर ने लिखा, ‘इस चप्पल को खरीदने के लिए मैंने अपनी मारुती 800 बेची है, क्योंकि ड्राइव करने से ज्यादा बेहतर वॉक करना है. साथ ही ये हेल्दी भी है.
-
एक कस्टमर ने इस चप्पल को पूरे 5 स्टार दिए हैं. उन्होंने रिव्यूज में लिखा ‘बहुत अच्छा प्रोडक्ट है, बहुत ज्यादा कंफर्टेबल है.’ साथ ही कस्टमर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, ‘हालांकि इसे खरीदने के लिए मुझे अपनी किडनी बेचनी पड़ी है.’