टीचर को समझ न आई बच्चे की लिखाई, गुस्से में देखिए क्या किया
कुछ खबरें ऐसी होती हैं, जिन पर भरोसा करना नामुमकिन सरीखा होता है. ज्यादातर ऐसी खबरें रिश्तों को शर्मसार करने वाली होती हैं, जिनके बारे में जानकर सबका सिर शर्म से झुक जाता है. इस खौफनाक मामला ने लोगो को होश उड़ा दिए. आज जिस मामले की बात हम आपको बताते जा रहे इस मामले ने रिश्तो की मन मरियादयो को कलंकित कर दिया.
ये मामला हिमाचल के हरोली.पुलिस चौकी पंडोगा के तहत क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल से सामने आया है जहा सिर्फ छात्र की लिखाई समझ न आने पर टीचर का छात्र पर इस कदर गुस्सा फूटा की डंडे की मार-मार पीठ और बाजू लाल कर दिए। पीठ पर पड़े निशान देख परिजन पुलिस चौकी पंडोगा पहुंच गए और महिला टीचर के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी।
मिली जानकारी के मुताबिक इस घटना पर पुलिस ने शिकायत के बाद महिला टीचर को चौकी तलब किया, जहां टीचर ने अपनी गलती स्वीकार की और छात्र और परिजन से माफी मांगी। खबरों के मुताबिक ईसपुर का छात्र की उम्र 10 वर्षीय है वो एक सरकारी प्राइमरी स्कूल में पांचवीं कक्षा में पढ़ता है। शनिवार को रोजाना की तरह स्कूल गया जहां पर महिला टीचर को छात्र की लिखाई समझ न आने पर पिटाई कर दी।