स्वरा भास्कर ने दी ट्रोलर्स को गंदी गालियां, VIDEO हुआ वायरल…
फिल्म जगत में हर रोज कोई न कोई एक्टर या एक्ट्रेस चाचा में बना रहता है. मगर आज हम बात के रहे फिल्म इंडस्ट्री की मोस्ट सेक्सी एक्ट्रेस एक्ट्रेस स्वरा अक्सर सोशल मीडिया पर अपने नए नए बयान-बाजी और बेबाकी के लिए खूब चर्चा में अक्सर बनी रहती है. नया तरीका अपनाकर करारा जवाब दिया है। इस वैलंटाइंस डे पर स्वरा ने अपने तमाम ट्रोलर्स को प्यार भरी गालियों से नवाजा। रोमांटिक डे यानी प्यार के इस दिवस पर स्वरा ने ट्रोलर्स की हंसते हुए प्यार भरे अंदाज में क्लास ली। स्वरा भास्कर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी कर गालियों क जवाब गाली से दिया है। ये वीडियो स्वरा ने वेलेंटाइन डे पर जारी किया था जोकि अब वायरल हो रहा है।
स्वरा भास्कर को कई बार सोशल मीडिया पर यूजर्स ट्रोल कर देते हैं
ऐसा नहीं कि स्वरा भास्कर ने वीडियो आम ट्रोलर्स के लिए जारी किया, बल्कि उन्होंने वीडियो में एक एक ट्रोलर का नाम लिया और उसके ट्वीट सुनाए। उसके बाद स्वरा ने ट्वीट करने वाले ट्रोलर को मुंहतोड़ जवाब दिया। स्वरा ने वीडियो में गालियों की बौछार कर दी है।
ऐसा नहीं कि स्वरा भास्कर ने वीडियो आम ट्रोलर्स के लिए जारी किया, बल्कि उन्होंने वीडियो में एक एक ट्रोलर का नाम लिया और उसके ट्वीट सुनाए। उसके बाद स्वरा ने ट्वीट करने वाले ट्रोलर को मुंहतोड़ जवाब दिया। स्वरा ने वीडियो में गालियों की बौछार कर दी है।
बेबाक अंदाज के लिए मशहूर स्वरा भास्कर के इस वीडियो पर उन्हें तारीफ मिल रही हैं तो फिर से गालियां भी मिल रही हैं। हालांकि ये पहली बार है जब किसी सितारे ने इस तरफ ट्रोलर्स का सामना किया हो या उन्हें जवाब दिया है।