दुर्गा पंडाल में बेटियों संग सुष्मिता ने किया ‘धुनुची’ डांस, देखिए वीडियो
पूरे देश में इस समय नवरात्रि की धूम मची हुई है। जगह-जगह मां दुर्गा का पंडाल सजा हुआ है और भक्त बड़ी ही आस्था के साथ मां की आराधना में जुटे हुए हैं। ऐसे में अभिनेत्री सुष्मिता सेन का एक वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अपनी नों बेटियों एलिजा और रिने के साथ दुर्गा पूजा करते हुए दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो में 42 वर्षीय सुष्मिता बेटियों के साथ धुनुची नाच करती दिखाई दे रही हैं।
धुनुची नाच ट्रेडिशनल दुर्गा पूजा के दौरान किया जाने वाला डांस है, जिसे बेहतरीन ढंग से सुष्मिता सेन ने पूरा किया. इसमें सुष्मिता साड़ी लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, जबकि उनकी दोनों बेटियों को ट्रेडिशनल लुक में देखा जा सकता है.
मिस यूनिवर्स रहीं सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की गिनती उन चुनिंदा सेलेब्स में होती है, जो लीक से हटकर काम करने में यकीन करते हैं. सुष्मिता ने साल 1994 में मिस यूनिवर्स का ताज जीता. इसके बाद उन्होंने फिल्मों में कदम रखा. कुछ सालों तक इंडस्ट्री में सक्रिय रहने के बाद उन्होंने दो बेटियों को गोद लिया और सिंगल पेरेंट के तौर पर दोनों की परवरिश करने में व्यस्त हो गईं.
गौरतलब है कि, साल 1994 में सुष्मिता सेन मिस यूनिवर्स का क्राउन जीतने वाली पहली भारतीय बनी थीं, इस टाइटल से पहले सुष्मिता ने ऐश्वर्या राय को मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में हराया था. मिस यूनिवर्स के तौर पर अपनी जिम्मेदारी पूरी करने के बाद सुष्मिता ने 1996 की फिल्म ‘दस्तक’ से बॉलीवुड में कदम रखा. ‘बीवी नंबर 1’, ‘मैंने प्यार क्यों किया’, ‘मैं हूं न’, ‘फिलहाल’, बंगाली फिल्म ‘निर्बाक’ उनकी चर्चित फिल्मों में शामिल हैं. साल 2010 से 2013 तक सुष्मिता ने ‘आई एम शी’ पीजेंट का आयोजन किया, जिसके जरिए मिस यूनिवर्स के लिए भारत के प्रतिनिधि का चयन किया जाता था.