विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ क्रिकेट सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा हैं, इसी वजह से वो टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ राहुल की शादी में नहीं पहुंच पाये, हालांकि विराट का गिफ्ट राहुल को मिला।
टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज केएल राहुल और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी शादी के बंधन में बंध गये हैं, दोनों ने खंडाला स्थित शेट्टी परिवार के बंगले में शादी रचाई, सुरक्षा से लेकर तमाम पुख्ता इंतजाम किये गये थे, मेहमानों के लिये भी पांच सितारा होटल बुक किया गया था, टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भले ही शादी में नहीं पहुंच पाये, लेकिन उन्होने इस नव दंपत्ति को गिफ्ट भेजा है, उनके अलावा टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी ने भी राहुल-अथिया को तोहफा दिया है।
विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ क्रिकेट सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा हैं, इसी वजह से वो टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ राहुल की शादी में नहीं पहुंच पाये, हालांकि विराट का गिफ्ट राहुल को मिला,
विराट ने गिफ्ट में राहुल और अथिया को खास कार दी है, रिपोर्ट्स के मुताबिक ये कार बीएमडबल्यू कंपनी की है, जिस पर क्रिकेट और फिल्म के मेल से बने ग्राफिक्स भी हैं, इस कार की कीमत करीब 2.17 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
शादी में पहुंचे धोनी
अपनी कप्तानी में टीम इंडिय को दो विश्वकप जिताने वाले कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी राहुल-अथिया की शादी में पहुंचे, उन्होने घर के बड़े सदस्य के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभाई, कपल को आशीर्वाद भी दिया,
इसके अलावा गिफ्ट में राहुल को कावासाकी निंजा बाइक दी है, जिसकी बाजार कीमत करीब 80 लाख रुपये है।
शादी का फैसला
आपको बता दें कि केएल राहुल और अथिया शेट्टी पिछले काफी समय से रिलेशनशिप में थे,
राहुल ने न्यूजीलैंड सीरीज से आराम लेने का फैसला लिया था, दोनों की शादी में करीबी रिश्तेदार और दोस्त ही शामिल हुए, हालांकि क्रिकेट मैच की वजह से टीम के बाकी खिलाड़ी शामिल नहीं हो पाये।