शुभमन गिल के साथ एक बार फिर नजर आईं सारा अली खान, डेट को लेकर चर्चाएं हुई तेज

नई दिल्ली। इस बात में तो कोई शक नहीं है कि फ्यूचर स्टार शुभमन गिल के सितारें फिलहाल बुलंदियों पर चल रहे है। किसी भी फॉर्मेट में यह बल्लेबाज गेंदबाजों की अच्छे से खबर लेने में नहीं चूक रहा है। हाल में वाइट बॉल क्रिकेट के लिए भारत दौरे पर आई कीवी टीम के खिलाफ दमदार प्रदर्शन किया है। वनडे फॉर्मेट के बाद अब टी20 में भी उन्होंने कमाल कर दिया है। गिल ने बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद टी20 में शानदार शतक जमाया, जहां उन्होंने 63 गेंदों में 126 रन की पारी खेली थी। फिलहाल, शुभमन क्रिकेट अपने अच्छे गेम की वजह से तो सुर्खियां बटोर ही रहे है लेकिन प्यार के खेल में भी उनकी चर्चाएं बनी हुई हैं। हाल ही में एक बार फिर से सारा अली खान और शुभमन गिल को एक बार फिर से साथ में स्पॉट किया गया।

दरअसल, सोशल मीडिया पर सारा और शुभमन गिल की एक फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रही, जो किसी एयरपोर्ट की बताई जा रही है। फोटो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि दोनों साथ बैठे हैं। सारा अली खान और शुभमन गिल की इस फोटो ने एक बार फिर उनके अफेयर की खबरों को हवा दे दी है। अफेयर की खबरों पर सारा ने अभी तक चुप्पी नहीं तोड़ी है लेकिन एक पंजाबी टॉक शो में गिल ने जरूर इस बात का हिंट दिया था। पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा ने जब गिल से पूछा था कि क्या वह सारा को डेट कर रहे हैं तो इसके जवाब में शुभमन ने कहा था ‘हो सकता है (Maybe)’।

सारा और शुभमन की डेटिंग की खबरें सबसे पहले तब सामने आईं जब दोनों को मुंबई के एक रेस्टोरेंट में डिनर करते देखा गया। दोनों की एक तस्वीर इंटरनेट पर खूब वायरल हुई थी। सारा से पहले शुभमन का नाम सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ जुड़ा था।

Follow us

7,200FansLike
10,100SubscribersSubscribe

Get the daily news update & become a part of our community.

Latest stories

You might also like...