इस एक्ट्रेस ने बयां किया अपना दर्द , कही ऐसी बात लोगो के आखों में आ गए आंशू
नई दिल्ली : कुछ लोग उन्हें ‘जुझारू’ कहते हैं तो कुछ ‘बहादुर’ लेकिन कैंसर से अमेरिका में इलाज के दौरान अपनी जिंदगी की लड़ाई लड़ रहीं बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे हमेशा से अपनी बीमारी के प्रति ईमानदार रही हैं। अपनी एक और ईमानदारी भरी पोस्ट में सोनाली ने खुलासा किया है कि वह किस तरह खुद को मोटिवेट रख रही हैं और कैसे दर्द के बीच अपने आप को संभालती हैं।
हाल ही में सोनाली की ओर से किए गए इंस्टाग्राम पोस्ट की शुरुआत उन्होंने उस लाइन से की जो उन्होंने हाल ही में कहीं पढ़ी थी। सोनाली बेंद्रे ने लिखा, ‘मुझे पता है कि अगर मैंने डर को खुद पर हावी होने दिया तो मेरी यात्रा निराशाजनक हो जाएगी। डर काफी हद तक एक ऐसी कहानी से पैदा होता है जिसे हम खुद बताते हैं और मैंने एक अलग तरह की कहानी बताने का फैसला किया। मैंने फैसला किया कि मैं सुरक्षित थी। मैं मजबूत थी। मैं बहादुर थी। मुझे कुछ भी खत्म नहीं कर सका। – चेरिल स्ट्रेयड वाइड’
इसके बाद सोनाली बेंद्रे बताया कि किस तरह उन्होंने अपने अच्छे और बुरे दिनों का सामना किया। उन्होंने लिखा, ‘ऐसे दिन रहे हैं जब मैं शरीर में बेहद थकान महसूस करती थी और एक उंगली उठाने में भी बहुत दर्द होता था। मुझे लगता है कई बार यह एक चक्र की तरह होता है जो शारीरिक दर्द से शुरु होता है और मानसिक और भावनात्मक स्तर की ओर ले जाता है। ऐसे कई बुरे दिन रहे हैं जैसे कीमोथेरेपी या सर्जरी के बाद, यहां तक कि हंसने में भी दर्द होता था।’
“The elegance under pressure is the result of fearlessness.” It was so wonderful & refreshing to have dinner with the most beautiful, inspirational & courageous @iamsonalibendre along with the compassionate @GOLDIEBEHL & ever smiling Rupa. #DeliciousFood #RichConversations #NYC pic.twitter.com/9Wv8sfuHAx
— Anupam Kher (@AnupamPKher) October 9, 2018
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली ने यह भी लिखा कि कैंसर से लड़ाई हर मिनट खुद से लड़ाई की तरह है। अपने परिवार और दोस्तों से दूर अमेरिका में इलाज करा रही सोनाली बेंद्रे ने लिखा कि हमें सिर्फ अच्छे नहीं लेकिन इसके साथ बुरे समय का सामना करने के लिए भी बनाया गया है इसलिए मैंने खुद को रोने दिया, अपने आपको दर्द महसूस करने और खुद पर दया करने की इजाजत दी।