सोहा का बर्थडे: सैफ की बहन ने केक काटने से क्यों किया इंकार, देखिए Video
नई दिल्ली: बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस सोहा अली खान आज 40 साल की हो गई हैं. सोहा अली खान (Soha Ali Khan) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनके जन्मदिन का जश्न मनाया जा रहा है. सोहा अली खान इस वीडियो में दोस्तों के साथ हैं और खूब मस्ती कर रही हैं. लेकिन दिलचस्प यह है कि वे केक काटने से इनकार कर देती हैं. सोहा अली खान (Soha Ali Khan) केक न काटने की बहुत ही दिलचस्प वजह बताती हैं, और इसी वजह से इस वीडियो को खूब देखा जा रहा है और पूरा वीडियो काफी मजेदार बन पड़ा है.
सोहा अली खान (Soha Ali Khan) के इस वीडियो में सब लोग उनके केक काटने का इंतजार कर रहे हैं. तभी सोहा अली खान केक काटने से इनकार कर देती हैं. सोहा अली खान मुंह पर हाथ रखकर कहती हैंः “अगर मैं केक नहीं काटूं तो क्या मेरी उम्र नहीं बढ़ेगी.” इस तरह वह अपने जन्मदिन के मौके पर खूब मस्ती करती नजर आ रही हैं. वैसे भी जन्मदिन के मौके पर इस तरह की मस्ती तो बनती ही है.
https://www.instagram.com/p/BntMNl5jAa1/?utm_source=ig_embed
सोहा अली खान (Soha Ali Khan) बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर और क्रिकेटर नवाब मंसूर अली खां पटौदी की सबसे छोटी बिटिया हैं. सोहा अली खान से बड़े सैफ अली खान और सबा अली खान हैं. सोहा अली खान ने जुलाई 2014 में बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू से शादी की थी और 29 सितंबर 2017 को दोनों माता-पिता बने.