SBI में 8301 पदों पर भर्तियां, ग्रेजुएट्स को पगार मिलेगी 67 हजार
भारतीय स्टेट बैंक ने जूनियर एसोसिएट के पदों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है | योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते है जिसका विवरण नीचे दिया गया है |
पद का नाम :– जूनियर एसोसिएट
कुल पदों की संख्या :- 8301 पद
भर्ती विवरण :-
आवेदन का प्रकार :- Online
शैक्षणिक योग्यता :- इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभियार्थी को ग्रेजुएट होना अनिवार्य है।
आयु सीमा :- इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभियार्थी की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए |
चयन प्रक्रिया – इन पदों पर अभियार्थी का चयन लिखित परीक्षा आधार पर किया जायेगा |
आयु में छुट :- आयु में छूट की अधिक जानकरी के लिए विज्ञप्ति पढ़े
राष्ट्रीयता – भारतीय
आवेदन शुल्क :-UR/OBC/SC/ST/PWBD candidates:- अधिसूचना पढ़े |
आवेदन कैसे करे :- इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभियार्थी को ऑनलाइन आवेदन करना होगा , इसके लिए विभाग की अधिकारिक वेबसाइट से जाकर अधिक जानकारी पढ़े।
आवेदन करने के लिए आखिरी तारीख – 31-10-2018 को शाम 05:00 PM तक
वेतनमान – नोटिफिकेशन के अनुसार प्रकाशित Govt Job में सैलेरी –
Post 1 – ₹9,300-₹34,800 /- एवं ₹4,600 /- Grade Pay
Post 2,3 – ₹5,200-₹20,200 /- एवं ₹2,400 /- Grade Pay
Post 4 – ₹5,200-₹20,200 /- एवं ₹1,800 /- Grade Pay
रोजगार में चयन प्रक्रिया – Shortlisting और Field Trial में परफॉरमेंस के अनुसार इस रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा |
आवेदन करने की प्रक्रिया – इस रोजगार के लिए आपको आवेदन ऑफलाइन करना होगा सभी उपयोगी दस्तावेज और आवेदन फर्म भेजने का पता जानने के लिए रोजगार में प्रकाशित नोटिफिकेशन देखना न भूले |