नागिन बनके सपना चौधरी ने स्टेज पर उड़ा दिया गर्दा, देखिए वायरल वीडियो
हरियाणा की जान, जिन्होंने लाखो दिलो पर डांस से लोगो को दीवाना बना रखा है कोई और नहीं सपना चौधरी का सिक्का पंजाबी से लेकर भोजपुरी सिनेमा तक चलता है. लेकिन अब वे अपनी एक्टिंग के जरिये पूरे देश पर जादू चलाना चाहती हैं. लेकिन इस बीच सपना चौधरी के वीडियो आकर उनके जादू को कायम रखते हैं. सपना चौधरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे ‘नागिन डांस’ कर रही हैं, और उनका ये ‘नागिन डांस’ वहां मौजूद सभी लोगों को मदहोश कर देता है.
https://www.instagram.com/p/BpjCd4mgDae/?utm_source=ig_embed
सपना चौधरी का ये वीडियो वाकई कमाल है, और उनका नागिन डांस तो धमाकेदार है. सपना चौधरी ने ये नागिन डांस बिग बॉस में अपनी पारी के दौरान किया था. सपना चौधरी को विद्या बालन और उनके साथ मौजूद शिल्पा शिंदे तथा विकास गुप्ता नागिन डांस करने के लिए कहते हैं और सपना चौधरी जमकर डांस करती हैं. सपना चौधरी ऐसा डांस करती हैं कि बीबी रेडियो के सारे सदस्य झूमने लगते हैं. यही नहीं, सपना चौधरी का डांस देख रहे घर के सदस्य तो जैसे मदहोश ही हो जाते हैं.
https://www.instagram.com/p/BpeuqNVgmQY/?utm_source=ig_embed
वैसे भी सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का जादू सोशल मीडिया पर सिर चढ़कर बोलता है. सपना चौधरी वीडियो शर्तिया तौर पर धूम मचाते हैं और यह मायने नहीं रखता है कि वीडियो पुराने हैं या नहीं. वैसे भी बिग बॉस में सफल पारी खेलने के बाद उनके फैन्स की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है. सपना चौधरी आज देश के हर हिस्से में शो कर रही हैं, और कई भाषा की फिल्मों में हाथ आजमा रही हैं. पंजाबी और भोजपुरी फिल्मों में उनके स्पेशल सॉन्ग ने तो तहलका ही मचा दिया था.