फिल्म वालों पर इनकम टैक्स की रेड, KGF स्टार पर भी ‘शिकंजा’
बेंगलुरु। आयकर विभाग (आईटी) के अधिकारियों ने गुरुवार सुबह शहर में करीब 25 स्थानों पर सैंडलवुड दिग्गज कन्नड़ अभिनेताओं और निर्माताओं के आवासों पर छापेमारी की है। अधिकारी छापे के दौरान मिले दस्तावेजों की जांच में जुटे हैं। इस औचक छापेमारी से सैंडलवुड में हड़कंप मच गया है। आईटी अधिकारियों ने कन्नड़ के प्रसिद्ध अभिनेता पुनीत राज कुमार के सदाशिवनगर स्थित आवास पर छापा मारा|
#KGF is trending very well on weekdays… Second Wed records higher numbers than second Fri, which is exceptional… [Week 2] Fri 1.25 cr, Sat 1.75 cr, Sun 2.25 cr, Mon 1.50 cr, Tue 2.25 cr, Wed 1.30 cr. Total: ₹ 31.75 cr. India biz. Note: HINDI version.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 3, 2019
उनके आवास पर मिले दस्तावेज की जांच की जा रही है। सैंडलवुड के दिग्गज फिल्म निर्माता रॉकलाइन वेंकटेश के घर पर आईटी ने छापा मारा है। आठ आयकर अधिकारी रॉकलाइन वेंकटेश के घर पर मिले दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। इसके अलावा आईटी अधिकारियों ने कन्नड़ सिने अभिनेता सुदीप के जेपी नगर स्थित आवास, पुनीत राजकुमार के बसवेश्वर नगर स्थित आवास, शिव राजकुमार के नागवारा स्थित आवास और यश के कत्रीगुप्पे स्थित आवास और कार्यालय पर छापा मारा है।
#KGF Worldwide Box Office Update : Crosses 160 Crorehttps://t.co/lEKi2cDeB1 pic.twitter.com/Vxw6JP98kc
— Cinetrak (@Cinetrak) January 2, 2019
यश की हाल ही रिलीज फिल्म केजीएफ हिट रही है
Rocky Bhai has set the Records. 💥#KGF is the highest Kannada grosser at US box office. Going super strong. New locations are being added in every corner. Thank you for the blockbuster #KGFUSA 💣 🔥 pic.twitter.com/razIhzWGuz
— Weekend Cinema (@WeekendCinemaUS) December 26, 2018
जिसके निर्माता विजय किरगंदुर हैं। अधिकारियों ने कन्नड़ फिल्म निर्माताओं रॉकलाइन वेंकटेश के अलावा द विलेन के निर्माता सीआर मनोहर, जयन्ना और विजय किरगंदुर के आवासों पर भी छापा मारा है। पुनीत राजकुमार की खुद की फिल्म प्रोडक्शन कंपनी भी है। समाचार लिखने तक छापेमारी की कार्रवाई जारी है।
इन दिनों KGF एक्टर यश फिल्म की सफलता को सेलिब्रिट कर रहे हैं. लेकिन छापेमारी ने उनके जश्न को फीका कर दिया है. मूवीने वर्ल्डवाइड 150 करोड़ से ज्यादा की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है. यश की फिल्म साउथ के सिनेमाहॉल में तहलका मचा रही है. हिंदी बेल्ट में भी KGF की कमाई का अच्छा ग्राफ देखने को मिल रहा है. मूवी के हिंदी वर्जन ने भी 2 हफ्तों में करीब 31.75 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.