मनोरंजन
भाईजान की कसरत ने सबको किया हैरान, कहा- ‘रोज करते हो तो …’- देखें Video
53 साल के बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान अपनी आगामी फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म इसी साल ईद के मौके पर रिलीज होगी। इन सबके बीच सलमान खान शूटिंग के इतर शुक्रवार को मुंबई में एक फिटनेस इवेंट में पहुंचे। इस दौरान सलमान खान कुछ ऐसा किया कि देखकर हर कोई हैरान रह गया।
https://www.instagram.com/p/BsxvUVDgCUa/?utm_source=ig_embed
कसरत के साथ कैप्शन भी लिखा
सलमान ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह कसरत करते दिखाई दे रहे हैं। सलमान इसमें बेंच प्रेस करते दिखाई दे रहे हैं और वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, ‘रोज़ करते हो तो करो…मगर ट्रेनर के बिना मत ट्राई करो’।
https://www.instagram.com/p/BsxusZMA1np/?utm_source=ig_embed
https://www.instagram.com/p/BsykrdQDJNr/?utm_source=ig_embed