बलिदान बैज विवाद : धोनी के सपोर्ट में उतरे फैंस, ट्विटर पर ICC और पाक की लगाई वाट
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के विकेट कीपिंग दस्ताने पर भारतीय सेना के बलिदान बैज पर आईसीसी की आपत्ति के बाद प्रशासकों की समिति (सीओए) के प्रमुख विनोद राय ने धोनी का समर्थन किया है।
विनोद राय ने कहा है कि धोनी के दस्तानों पर अंकित बलिदान बैज तो धार्मिक है और न ही वाणिज्यिक और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इस मामले में धोनी के साथ है। जहां तक पहले से परमिशन लेने की बात है तो हम इसके लिए आईसीसी से धोनी को दस्तानों के इस्तेमाल को लेकर अपील करेंगे। बता दें कि इस मुद्दे पर देश की दिग्गज खेल हस्तियों ने धोनी का समर्थन किया है। पहलवान योगेश्वर दत्त ने कहा कि हमें धोनी पर गर्व है और उन्हें सेना के बलिदान बैज वाले दस्तानों को पहनना जारी रखना चाहिए। उनके अलावा पहलवान सुशील कुमार ने भी समर्थन किया है। हॉकी के पूर्व कप्तान सरदार सिंह ने भी धोनी का समर्थन किया है। इन खिलाड़ियों के अलावा मिल्खा सिंह और बाइचुंग भूटिया ने भी धोनी का समर्थन किया है।
फैंस ने धोनी के समर्थन में सोशल मीडिया पर #DhoniKeep TheGlove अभियान भी चलाया हुआ है।
फैंस ट्विटर के जरिए आईसीसी पर निशाना साध रहे हैं और धोनी को समर्थन दे रहे हैं। फैंस का कहना है कि अगर आईसीसी को पाकिस्तानी क्रिकेटर्स के मैदान पर नमाज पढ़ने से कोई दिक्कत नहीं है तो धोनी के दस्तानों पर ‘बलिदान’ बैज से क्या दिक्कत है।मशहूर पत्रकार तारिक फतेह ने भी ट्वीट करके आईसीसी को लताड़ा है और कहा है कि बीसीसीआई को धोनी के पक्ष में मजबूती से खड़े रहना चाहिए।
The @ICC has no problem with the entire Pakistan cricket team marking territory by praying on the cricket field, denigrating Christians and Jews (part of Muslim ritual prayer) but find insignia on @MSDhoni's gloves inappropriate. pic.twitter.com/8wwZYtnti2
— Tarek Fatah (@TarekFatah) June 6, 2019
WTF! International Cricket Council @ICC orders Indian wicketkeeper Lt. Col. @MSDhoni to remove his Army insignia on his gloves. #DhoniKeepTheGlove & @BCCI shd back him to the hilt. In a World Cup where Islamist moustacheless beards r tolerated, Dhoni's gloves r harmless. #CWC19
— Tarek Fatah (@TarekFatah) June 6, 2019
इसके अलावा फैंस भी आईसीसी पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। वो सोशल मीडिया पर आईसीसी को ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं। आइए नजर डालते हैं कि माही के फैंस किस तरह से उन्हें अपना समर्थन दे रहे हैं।
https://twitter.com/LagbhagSecular/status/1136866905698922497
#WestandwithDhoni #DhoniKeepTheGlove @ICC please concentrate on this rather than on Dhoni's gloves 😂🤣 pic.twitter.com/D3TueYY0By
— Krishna Kant MSD (@Krishna43986093) June 7, 2019
Sheldon cottrell is a soldier of Jamaica and salutes after taking every wicket which is dedicated to his army, if he can do that and @ICC doesn't care, why a small symbol on @msdhoni gloves which is not even clearly seen unless zoomed in creating this stir #DhoniKeepTheGlove
— Ankit Singh (@imagine_ankit) June 7, 2019
Promotion of alcoholic beverages are allowed but when he wears Balidan Insignia as a sign of love and respect for his country, it's against the rules…! I didn't get you ICC.@ICC @BCCI @msdhoni #DhoniKeepTheGlove
— Prakhar Jain (@itsPrakharJain) June 7, 2019