अमृतसर: दशहरा के मौके पर पंजाब के अमृतसर पर एक बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें लगभग 60 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है। बताया जा रहा है बताया जा रहा है कि यह हादसा चौड़ा बाजार के समीप हुआ है. जहा रेलवे ट्रैक के किनारे रावण दहन का कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान वहां हजारों लोग वहा एकत्र हुए थे तभी पटाखों की आवाज आई तो लोग भागने लगे और उन्हें ट्रेन की आवाज नहीं सुनाई दी। इस दौरान आ रही ट्रेन की चपेट में सैकड़ों लोग आ गए।
फिलहाल जो खबर मिल रही है उसके मुताबिक मृतकों की संख्या में बढोत्तरी हो सकती है। यह ट्रेन पठानकोट से अमृतसर आ रही थी। यह हादसा उस समय हुआ जब लोग रेलवे ट्रैक पर रावण का पुतला दहन कर रहे थे। फिलहाल जो तस्वीरें आ रही हैं वो आपको विचलित कर सकती हैं।
तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आए लोग
मामले में एनबीटी ऑनलाइन से बातचीत में जीआरपी एसएचओ बलवीर सिंह ने बताया, ‘अभी मृतकों की संख्या का कुल पता नहीं चल पाया है। हम अभी राहत कार्य में जुटे हुए हैं। कुछ देर बाद पूरी तस्वीर साफ हो पाएगी।’ एक प्रत्यक्षदर्शी का कहना है, ‘ट्रेन काफी रफ्तार से आ रही थी। इसी दौरान कई लोग ट्रेन की चपेट में आ गए।’
Amritsar train accident video pic.twitter.com/2hiimlYqeM
— Sushant Kumar Rai (@Skraivns) October 19, 2018