ऑटोमेटिक राइफल समेत अन्य हथियार, गोलियां बरामद, सोना के आभूषण समेत साढ़े सात लाख नकदी मिले
बाढ़। नगर के स्टेशन रोड में अपराधियों द्वारा किए गये एक व्यवसायी पर हमला के बाद से एसएसपी लिपि सिंह के नेतृत्व में लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस को अनुसन्धान में मिले संकेतों में पता चला है कि व्यवसायी हमले में मोकामा विधायक के करीबी लोगों का हाथ है | इसी आधार पर पुलिस लगातार छापामारी कर रही है और अबतक दस अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की गयी है जो पिछले दो दिनों से लगातार जारी है |
अब तक पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसमें सभी मोकामा विधायक अनंत सिंह से जुड़े हैं | पुलिस ने छापेमारी में ऑटोमेटिक राइफल समेत अन्य हथियार, गोलियां बरामद करने के साथ-साथ व जेवरात व साढ़े सात लाख नकद बरामद किया है | इस मामले में एएसपी लिपि सिंह के नेतृत्व में बाढ़ थाना सहित कई थानों की पुलिस ने सकसोहरा रोड के लदमा गांव में भूषण सिंह तथा रणजीत सिंह उर्फ चूहा के घर पर गुरुवार को छापेमारी कर हथियार समेत भारी मात्रा में गोली और नकद बरामद किया था।
भूषण सिंह का संबंध मोकामा के विधायक अनंत सिंह से बताया जा रहा है। छापेमारी के दौरान भूषण सिंह फरार होने में कामयाब रहा | पुलिस को उसके घर से एक ऑटोमेटिक राइफल, तीन सोने के लॉकेट के अलावा 7,49000 रुपये कैश और दो दर्जन गोली बरामद करने में कामयाबी मिली है । वहीं, रणजीत सिंह उर्फ चूहा के घर पर छापेमारी कर एक राइफल और एक दर्जन गोली बरामद किये जाने की सूचना है। दो दिनों पूर्व एएसपी लिपि सिंह ने लँगरपुर गांव में कुख्यात प्रताप सिंह और जलगोविंद गांव में भगत मुखिया के ठिकानों पर भी छापेमारी की थी ।
एएसपी ने बताया कि सभी मामलों में गम्भीरता से जांच की जा रही है। उधर, विधायक अनंत सिंह के समर्थकों का कहना है कि पैसा और हथियार का सारा साक्ष्य उनके पास है | राजनैतिक प्रतिस्पर्धा के कारण बेवजह परेशान करने के लिए छापेमारी कराई जा रही है। सूत्रों का कहना है कि विधायक समर्थकों ने थाने पर जाकर अपना विरोध भी जताया है और बरामद हथियारों के लाइसेंस, जेवर-नकद के प्रमाण तक दे दिए हैं और दावा करते हुए कहा है कि बरामद रुपये उनके व्यवसाय के हैं | बताया जाता है कि मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह मुंगेर लोकसभा से चुनाव लड़ने का मन बना चुके हैं | भूषण सिंह एवं रणजीत सिंह उर्फ चूहा उनके काफी करीबी हैं , इसलिए उनके ठिकानों पर छापेमारी हुई है |
चर्चा है कि मोकामा विधायक अनंत सिंह अपने समर्थकों से मुंगेर से लड़ने को कह चुके हैं चाहे पार्टी टिकट पर या फिर निर्दलीय | दूसरी तरफ मुंगेर लोकसभा सीट से जेडीयू की तरफ से बिहार के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ़ ललन सिंह के लड़ने की चर्चा है | दोनों के बीच पुरानी राजनैतिक प्रतिद्वंदिता को स्थानीय लोग पुलिस छापेमारी से जोड़ रहे हैं |