कुछ दिनों पहले ही फिल्म ‘गोल्ड’ के जरिए अक्षय कुमार के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली मौनी रॉय को तो आज हर कोई पहचानता है। उनकी खूबसूरती और ग्लैमरस अंदाज के पूरे भारत में लाखों लोग दीवाने हैं। सोशल मीडिया पर वह हमेशा किसी ना किसी वजह से चर्चा का विषय बनी रहती है। हाल ही में उनके द्वारा की गई लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें इन दिनों इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है।
दरअसल मौनी रॉय ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटोस शेयर की है, जिनमें वह बेहद हॉट और बोल्ड लग रही है। कुछ तस्वीरों में वो बेड पर लेट कर हॉट पोज देती हुई नजर आ रही है। तो कहीं अपनी कातिलाना अंदाज से सबकी नजरें चुरा रही है। उनकी इन फोटोस को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं। कुछ ही घंटों के अंदर इन पर अब तक लाखों के ऊपर लाइक्स और कमैंट्स आ चुके है।
बता दें कि, 33 वर्षीय मौनी रॉय टीवी इंडस्ट्री में नागिन के किरदार के लिए पूरे भारत में फेमस है। वहीं बॉलीवुड की बात करें तो वह रोमियो अकबर वाल्टर, ब्रह्मास्त्र और मेड इन चाइना जैसे बड़े-बड़े फिल्मों में नजर आने वाली है। पिछली फिल्म गोल्ड में उन्होंने अक्षय कुमार की पत्नी का किरदार निभाया था और उनको काफी ट्रेडीशनल अंदाज में देखा गया था। हालांकि ट्रेडिशनल हो या वेस्टर्न, मौनी हर लुक में जान डाल देती हैं।