4 वर्ष की उम्र से संगीत को अपनी दुनिया मान चुकी बॉलीवुड पार्श्व गायिका सुनिधि चौहान आज बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय सिंगर्स में से एक हैं। लेकिन सुनिधि आज जिस मुकाम पर है वो हासिल करना इतना आसान नहीं है खासकर जब आपकी अपनी निजी जिंदगी में बेहद उथल पुथल रही हो ।
महज 13 साल की उम्र में सुनिधि चौहान ने अपना पहला गाना साल 1996 में आई फिल्म ‘शस्त्र’ के लिए गाया। साल 2000 में आई फिल्म ‘मिशन कश्मीर’ के लिए सुनिधि चौहान ने बुम्रो बुम्रो गाना गाया था। जो आज तक लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है।
सुनिधि चौहान ‘बीड़ी जलाई ले’, ‘महबूब मेरे’ ,’कमली’ ,’छलिया’ और ‘धूम मचाले’ जैसे लोकप्रिय गानों में अपनी आवाज दे चुकी हैं। सुनिधि चौहान प्रोफेशनल लाइफ जितनी सफल रही हैं उतना ही उनकी निजी जिंदगी में उथल पुथल रही है महज 18 साल की उम्र में सुनिधि ने फिल्म निर्देशक और कोरियोग्राफर बॉबी खान के साथ शादी कर ली थी।
सुनिधि के इस फैसले पर उनके घरवाले बेहद नाराज थे लिहाजा उन्होंने सुनिधि से अपना हर रिश्ता तोड़ लिया था। घरवालों के दवाब के चलते सुनिधि एक साल बाद ही बॉबी खान को तलाक़ दे दिया था। साल 2012 में सुनिधि चौहान ने म्यूजिक कंपोजर हितेश सोनिक को 2 सालों तक डेट करने के बाद फिर से शादी की थी।