आपने नताशा गोयल का नाम तो सुना ही होगा, जिनका योग सिखाने का अपना ही अलग अंदाज है।कभी वो बिकनी में तो कभी बिना कपड़ों के योग सिखाती हैं। लेकिन आज हम इस खबर में नताशा की बात नहीं कर रहे हैं।
दरअसल नताशा जैसी कोई और भी है जो लगभग नताशा जैसे अंदाज़ में योग सिखाती हैं। अमेरिका में रहने वाली इस टीचर का नाम है जेस। केरल से मास्टर योगा टीचर ट्रेनिंग की है इन्होंने।
जेस योग टीचर के साथ-साथ एक मॉडल भी हैं। आप उनके इंस्टाग्राम में बहुत सी ऐसी फोटोज़ देख सकते हो।
न्यूड होकर और स्विमसूट, बिकनी में योग सिखाती हुयी बहुत सी फोटोज़ डाली हैं उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर। शायद यही कारण है कि उनके चाहने वालों की संख्या काफी है, इंस्टाग्राम पर उनको 3 लाख लोगो फॉलो करते हैं।
जेस लॉस एंजेलिस के लोकप्रिय स्टूडियो क्यूनोक्स और Y7 स्टूडियो में योगा सिखाती हैं।आपको बता दें कि जेस 17 साल की उम्र से ही योग सिखा रही हैं।