वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर ने भारतीय गेंदबाजों के होश उड़ा दिये हैं. इस युवा बल्लेबाज ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सभी को अपना मुरीद बना लिया है. लेकिन आज बात उनकी निजी जिंदगी और उनकी गर्लफ्रेंड की करते हैं.
हेटमायर मैदान पर जितने आक्रामक हैं, मैदान के बाहर वो उतने ही रोमांटिक हैं.उनकी एक गर्लफ्रेंड है जिसकी फोटो से उनका सोशल मीडिया अकाउंट भरा पड़ा हैं.
हेटमायर की गर्लफ्रेंड का नाम निरवानी उमराव है. वो गयाना की रहने वाली हैं. दोनों एक दूसरे को बचपन से जानते है और वो उनका हर मैच देखती हैं.
यहां तक कि भारत के खिलाफ हेटमेयर को खेलते देखने के लिए निरवानी सुबह 4 बजे उठ जाती हैं, क्योंकि भारतीय समयानुसार यहाँ मैच 1:30 बजे शुरू हो जाता है,जबकि गुयाना में उस समय सुबह के 4 बजे होते हैं.