Photos: बॉलीवुड के इन 3 कॉमेडियंस के स्मार्ट बेटों को भी जान लीजिए आप
बॉलीवुड फिल्म में एक्शन के साथ कॉमेडी का होना भी जरुरी रहता है अगर फिल्म में कॉमेडी नही रहती तो फिल्म बोरियत जैसी लगती है. कई महान कॉमेडियन ऐसे हैं जिनकी बदोलत फिल्म हिट हुई है. कई कॉमेडियन ऐसे है जिनके बेटे को आप शायद ही जानते हों तो आइये देखते है कॉमेडियंस के बेटों की कुछ झलक.
कादर खान-:

कादर खान ने अपनी एक्टिंग से सबको बहुत हसाया है इन्होने तक़रीबन 300 फिल्मों में काम किया है. इन्होने हर तरह का किरदार बहुत ही उम्दा तरीके से निभाया है.
इनके बेटे का नाम सरफराज है. यह बॉलीवुड एक्टर हैं. यह फिल्म तेरे नाम में सलमान खान के दोस्त के रूप में नजर आए थे.
गोविंदा-:
बॉलीवुड फिल्म में जब डांस स्टाइल की बात होती तब गोविंदा का नाम सबसे पहले लिया जाता है. इन्होने अपनी एक्टिंग और अपने डांस लाखो दर्शको का दिल जित लिया है. इनके बेटे भी अपने पापा यानि गोविंदा की तरह बहुत स्मार्ट दीखते है. अब आने वाला समय बताएगा यह किस फिल्ड में जाते है.
परेश रावल-:
सभी इनकी कॉमडी के दीवाने है. इनके दो बेटे हैं जिनके नाम आदित्य और अनिरूद्घ रावल है. बता दें कि आदित्य द क्वीन’ जैसे नाटक को डायरेक्ट कर चुकें है