PHOTOS: कटरीना के कपड़े बार-बार क्यों देते हैं धोखा, 5 बार हुईं शर्मिंदा!
कैटरीना कैफ ने जब से बॉलीवुड में कदम रखा है तभी से वह वह कुछ ना कुछ नया करके कैमरे और खबरों में बनी रहती हैं. कैटरीना कैफ के अंदर वैसे एक्टिंग की काफी काबिलियत है और वह कई दूसरी एक्ट्रेस से बेहतर नजर आती हैं. लेकिन कटरीना के साथ एक मुश्किल भी है. परेशानी ये कि अक्सर पब्लिक प्लेस में उनके कपड़े उनको शर्मिंदा कर देते हैं.
कैटरीना कैफ तो वैसे जब भी पब्लिक में सामने आती हैं तो इस तरह के कपड़े पहनने से बचती हैं लेकिन फिर भी कई बार अगर फिल्म के निर्माता की डिमांड होती है तो फिल्म को प्रमोट करते समय उनको इस तरीके के कपड़े पहनने पड़ते हैं और तब सरेआम भीड़ में कुछ ना कुछ हो जाता है.
वैसे इस तस्वीर में आपको नजर आ रहा है कि कैटरीना के साथ कौन सी घटना हो चुकी है और जब ऐसा हुआ तो पब्लिक पागलों के तरीके से इस तस्वीर को खोज रही थी.
आप इस तस्वीर में देख सकते हैं कि कैटरीना कैफ किस तरीके से शर्मिंदा हो गई हैं.
पांचवी और आखरी तस्वीर में देख सकते हैं कि ना चाहते हुए भी कैसे कैटरीना उस पल की शिकार हुई है और यहां पर तो कैटरीना के साथ बहुत गलत हुआ है.