यूपी में सरेआम लगे ‘पाक जिंदाबाद’ के नारे, वीडियो भी वायरल
उत्तर प्रदेश के बहराइच में दुर्गा पूजा विसर्जन समारोह मुस्लिम चरमपंथियों का लक्ष्य बन गया. यहाँ कुछ लोगो ने ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारे लगाए . बताया जा रहा है की ये मामले शनिवार, 20 अक्टूबर है जब मुर्ति के विसर्जन के दौरान बहराइच के खैरा बाजार क्षेत्र में दोनों समुदायों के बीच झगडा हो गया. क्षेत्र में पत्थर पलटने और अन्य सार्वजनिक संपत्तियों के नुकसान की रिपोर्टे सामने आ रही है. जल्द ही मुस्लिम चरमपंथियों ने बाजार में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने शुरू कर दिए.
अब इस मामले का एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसके चलते शहर में तनाव का माहौल देखा जा रहा है. भारत विरोधी नारे के वीडियो के बाद जिले में वायरल चला गया, पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया. चूंकि उन्हें इस मामले के बारे में जानकारी मिली, बहरीच के जिला मजिस्ट्रेट श्रीवास्तव और एसपी शाहरराज खैरा बाजार पहुंचे. दोनों अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लिया और डीएम ने लोगों को शांति बनाए रखने की अपील की. पुलिस और पीएसी कर्मियों को मौके पर तैनात किये गए.
पुलिस और खुफिया विभाग ने वीडियो की मदद से लोगों खोज शुरू कर दी है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रविंद्र सिंह ने ट्विटर पर एक वीडियो-बाइट में अपना बयान जारी किया है
थाना बॉन्डी क्षेत्र अंतर्गत देश विरोधी नारे लगाए जाने संबंधी वायरल वीडियो के सम्बंध में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री रवींद्र सिंह जी की बाइट। @Uppolice @adgzonegkr @digdevipatan @tv24_india
pic.twitter.com/MwgT66SUaE— BAHRAICH POLICE (@bahraichpolice) October 24, 2018