पाक वजीर-ए-आजम ने किया सऊदी किंग का अपमान, वायरल वीडियो पर लोगों ने लगाई वाट
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इसको लेकर लोग उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं। आरोप है कि उन्होंने सउदी किंग सलमान बिन अब्दुला अजीज का अपमान किया है। यह जानकारी मंगलवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।
#ViDEO: #Saudi @KingSalman receives Pakistani PM @ImranKhanPTI at the venue of #IslamicSummit pic.twitter.com/LPd3BgOHOY
— Saudi Gazette (@Saudi_Gazette) May 31, 2019
दरअसल, इमरान खान इस्लामिक संगठन की बैठक में हिस्सा लेने मक्का आए थे। इस बैठक से इतर विगत एक जून को वह सउदी किंग सलमान बिन अब्दुला अजीज से मिलने पहुंचे । खान काफिला से उतर कर सउदी किंग से हाथ मिलाया और कुछ शब्द बोलकर चल दिए।
This is beyond insulting. PM Imran Khan enters, says something to King Salman, walks out casually before the interpreter translates and the King responds.
I'd suggest the "selection committee" to teach diplomatic manners when they select PM of Pakistan. pic.twitter.com/ACIJpFzZeF
— Naila Inayat नायला इनायत (@nailainayat) June 1, 2019
किंग सलमान के अनुवादक इमरान की बात किंग को समझा ही रहा था कि वह वहां से चल दिए। किंग सलमान जबतक पलट कर इमरान को देखते तब तक वह पहले ही निकल चुके थे। इस दौरान वीडियो में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री किंग के अनुवादक को कुछ इशारा करते भी दिखे।
Someone should teach little bit ethics of Diplomacy to this man.
Meanwhile, it is heard that the Saudi king has cancelled meeting with Imran Khan because of his nonsensical attitude.
I though wish that it’s just a rumour since we have to beg a lot more— Shama Junejo (@ShamaJunejo) June 1, 2019
अब इमरान खान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग ना सिर्फ सऊदी अरब के लोग, बल्कि पाकिस्तान में भी खान को खरी-खोटी सुना रहे हैं। हालांकि, इसके बाद द्विपक्षीय वार्ता में इमरान खान और सऊदी किंग की मुलाकात हुई और इमरान ने वहां पर एक सम्मेलन को संबोधित भी किया।