दिमाग का दही करने वाला सवाल : ‘अगर दामाद अपनी सास से शादी कर ले तो उसका पत्नी से क्या रिश्ता होगा?’

आज कल की प्रतियोगी परीक्षाओ में उम्मीदवारों का चयन होना बहुत ही मुश्किल हो चूका है और इससे भी कठिन है  इंटरव्यू निकालना क्योंकि आज के समय में जितनी भी ऊँचे पद की नौकरियाँ होती हैं उनते ही कठिन सवाल भी होते हैं और कभी कभी तो इन इंटरव्यू में  कुछ एक सवाल  भी होते है जो हमारा दिमाग  को हिलाने के लिए काफी होता है है,  हालांकि इंटरव्यू में इस कदर के सवाल बहुत ज्यादा तो नहीं पूछे जाते है लेकिन इस तरह के एक सवाल भी काफी होते हैं हमारे दिमाग की कसरत कराने के लिए  |

जिन प्रतियोगी परीक्षायों में साक्षात्कार की प्रक्रिया अपनायी जाती है, उनमें यह चयन का आधार होता है | सामान्यतया देखा जाता है कि जब प्रत्याशी लिखित परीक्षा उत्तीर्ण कर लेता है तो वह साक्षात्कार से घबराता है | इसके विषय में कई प्रकार की भ्रांतियां फैली हुई है, जिनके कारण प्रतियोगी डरे हुए रहते है | परन्तु ऐसा नहीं है, साक्षात्कार एक स्वर्णिम अवसर होता है |

तो चलिए आज हम आपके दिमाग की भी कुछ कसरत करा ही देते हैं और शुरू करते है  कुछ ऐसे ही अनोखे और अजीबों गरीब सवालो के साथ लेकिन  आपसे ब्स इतनी सी रिक्वेस्ट है की आप इन सवालों को पढने के बाद तुरंत जवाब मत देख लीजियेगा पहले थोड़ा अपने दिमाग पर जोर डालियेगा यदि आप इसका जवाब देने में कामयाब हो जाते हैं तो इससे ये मालूम चलेगा कि आप किस स्तर तक सोच पाने में कामयाब हो सकते है?  यही सफलता की असली चाबी है इस बात का ध्यान रखियेगा |चलिए फिर शुरू करते हैं|

सवाल : ऑपरेशन के दौरान किसी मरीज के गलत इलाज से मौत हो जाती है तो क्या डॉक्टर को सजा होगी?

जवाब : इस टाइप की केस हमेशा केस टू केस वैरी करता है कि मरीज के परिजनों ने ऑपरेशन से पहले हॉस्पिटल के किन कागजो पर दस्तखत किये थे, इसमें डॉक्टर को सजा नही होती है लेकिन उसे आर्थिक दंड जरुर भुगतना पड़ जाता है और लाइसेंस रद्द का भी खतरा होता है।

सवाल : अब आप बताइए कि अगर कोई आपके पास लूटमार करने आ रहा है और आपके पास बन्दूक है तो आप क्या करेंगे?

जवाब : हम उसे घुटने तक गोली चलाकर के उसे घायल कर देंगे क्योंकि घुटने तक किसी को भी गोली मारना हमेशा ही सेल्फ डिफेन्स के अंतर्गत आता है और ऐसे में आपके विरुद्ध कोई भी हत्या या अटेम्प्ट टू मर्डर जैसा केस नही बनेगा, हालाँकि सेल्फ डिफेन्स में व्यक्ति को छूट होती है लेकिन इसके बावजूद भी जवाबी हमला करने की लेकिन फिर भी कुछ कानूनी पेचिदियो में फंस ही जाते है।

सवाल :अगर एक व्यक्ति अपनी सास से शादी कर ले तो उसकी पत्नी से उसका क्या रिश्ता होगा?

जवाब : अगर एक व्यक्ति दो स्त्रियों से शादी करता है तो वो एक पारिवारिक विवाद है जिसे कोर्ट में प्रस्तुत किया जाने पर ही उस पर कार्यवाही होती है वरना तब तक माँ और बेटी दोनों ही उसके लिए पत्नियां ही रहेगी, ऐसा उदाहरण पुरौनी गाँव में आ चुका है जहाँ आशा नाम की एक सास और उसके दामाद ने शादी कर ली, जिसके बाद आशा ने अपनी ही बेटी को अपनी सौतन का दर्जा दे दिया।

Follow us

7,200FansLike
10,100SubscribersSubscribe

Get the daily news update & become a part of our community.

Latest stories

You might also like...