IPL 2023: क्या है गुजरात टाइटंस की ताकत और कमजोरी? जानिए टीम के बारे में सबकुछ

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें संस्करण की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है। लीग का उद्घाटन मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा।गुजरात की कमान भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के हाथों में है जिन्होंने अपनी टीम को पहले ही सीजन में विजेता बनाकर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया था।आइए गुजरात टीम की ताकत, कमजोरी और प्लेइंग इलेवन के बारे में जानते हैं।

ऐसा है गुजरात का पूरा दल
पांड्या के नेतृत्व में गुजरात टीम इस बार भी अपने प्रदर्शन को दोहराने की पूरी कोशिश करेगी।गुजरात टाइटंस का पूरा दल इस प्रकार है: हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साईं सुदर्शन, केन विलियमसन, केएस भरत , ओडियन स्मिथ, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राशिद खान, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, दर्शन नलकंडे, जयंत यादव , आर साई किशोर, नूर अहमद, शिवम मावी, उर्विल पटेल, जोशुआ लिटिल और मोहित शर्मा।

इस लिहाज से बेहद संतुलित नजर आ रही है गुजरात की टीम
गुजरात टीम के पास विस्फोटक बल्लेबाजों की भरमार है जो किसी भी गेंदबाजी क्रम को ध्वस्त करने की ताकत रखते हैं।डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, ओडियन स्मिथ और खुद कप्तान हार्दिक के कंधों पर रन गति बढ़ाने की जिम्मेदारी होगी।इसके अलावा गुजरात के पास राशिद खान और विजय शंकर के रूप में योग्य ऑलराउंडर्स भी हैं जो गेंद और बल्ले दोनों से टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं।

क्या है गुजरात टीम की कमजोरी?
गुजरात की टीम का सबसे कमजोर पक्ष उसकी तेज गेंदबाजी में नजर आ रहा है। मोहम्मद शमी और अल्जारी जोसेफ के अलावा टीम के पास अनुभवी तेज गेंदबाज नहीं हैं।शिवम मावी, जोशुआ लिटिल, नूर अहमद के रूप में टीम के पास युवा तेज गेंदबाज हैं, लेकिन इन्हें काफी कुछ सीखना है।विकेटकीपिंग में साहा की उम्र काफी अधिक हो चुकी है और भरत की बल्लेबाजी में वो निडरता नहीं है। ऐसे में ये भी एक कमजोर पक्ष है।

ऐसी हो सकती है गुजरात की प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा टीम के लिए पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं। मैथ्यू वेड नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं, वहीं चौथे नंबर की बागडोर कप्तान हार्दिक के हाथों में रह सकती है।मध्यक्रम में विस्फोटक बल्लेबाज मिलर और तेवतिया कमान संभाल सकते हैं। निचले क्रम पर राशिद बल्ले से धमाल मचाते दिख सकते हैं। गेंदबाजी में जोसेफ, मावी, साईं किशोर और शमी कमाल करते दिख सकते हैं।

IPL में गुजरात टीम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
पिछले सीजन में लीग दौर में गुजरात ने 14 में से 10 मैच जीते थे। इस दौरान टीम को पंजाब, हैदराबाद, बैंगलोर और मुंबई के खिलाफ एक-एक मैच में हार भी मिली।गुजरात ने चेन्नई और लखनऊ को 2-2 बार जबकि दिल्ली, पंजाब, कोलकाता, हैदराबाद, राजस्थान और बैंगलोर को 1-1 बार हराया था।अंक तालिका में शीर्ष पर रहने के चलते गुजरात को पहले क्वालीफायर में मौका मिला। फाइनल में टीम ने राजस्थान को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाय था।

हार्दिक ने पहले ही सीजन में अपनी कप्तानी से किया प्रभावित
हार्दिक ने पहली ही बार कप्तानी करते हुए अपनी स्किल्स से काफी अधिक प्रभावित किया। उन्होंने अपनी कप्तानी में सबसे अच्छी चीज यह दिखाई कि उन्होंने सभी खिलाड़ियों पर भरोसा जताया और उन्हें भरपूर मौके भी दिए।इसके अलावा हार्दिक ने खुद आगे होकर प्रदर्शन कर टीम को प्रेरित करने के लिए उदाहरण पेश किया। उन्होंने लीग के 15 मैचों में 44.27 की औसत के साथ 487 रन बनाए और 8 विकेट भी लिए थे।

Follow us

7,200FansLike
10,100SubscribersSubscribe

Get the daily news update & become a part of our community.

Latest stories

You might also like...