Citroen India ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Citroen eC3 की बुकिंग शुरू कर दी है। इस इलेक्ट्रिक हैचबैक को इस सप्ताह की शुरुआत में पेश किया गया था और यह C3 हैचबैक का इलेक्ट्रिक वर्जन है।
eC3 को दो वेरिएंट्स लाइव और फील में पेश किया गया है जो कि महज 25 हजार रुपये देक बुक की जा सकती है। यह इलेक्ट्रिक कार अगले महीने लॉन्च होने की संभावना है। यहां हम आपको इस इलेक्ट्रिक कार के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
चार्जिंग की बात करें तो eC3 को 3.3kW AC होम चार्जिंग की मदद से 10.5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है, वहीं DC फास्ट चार्जर की मदद से इसे सिर्फ 57 मिनट्स में 10% से 80% तक चार्ज किया जा सकता है।
Citroen eC3 एक 15amp और DC फास्ट चार्जर का सपोर्ट करती है। स्पीड की बात करें तो यह 107 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है। रेंज की बात करें तो यह एक बार चार्ज होकर 320 किमी की रेंज प्रदान कर सकती है।
डिजाइन और लुक की बात करें तो Citroen eC3 देखने में तो C3 हैचबैक जैसी ही लगती है। फीचर्स की बात करें तो Citroen eC3 में 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।
इसकी ड्राइवर सीट की हाइट एडजेस्ट की जा सकती हैं। स्टीयरिंग व्हील को एडजेस्ट किया जा सकता है। इसके अलावा रिवर्स पार्किंग सेंसर और तीन USB चार्जिंग पोर्ट दिए गए हैं। मार्केट में इसका मुकाबला Tata Tiago EV से हो सकता है।