Grand Vitara और Baleno को मिलाकर इस कंपनी ने बना दी नई दमदार SUV – कीमत जान तुरंत खरीद लेंगे आप…

Maruti Franks SUV: ऑटो एक्सपो 2023 में Maruti Suzuki ने अपनी फ्रोंक्स कूप SUV को पेश किया, यह इंडिया में इंडो-जापानी ऑटोमेकर की ओर से पहली कूप-स्टाइल क्रॉस-हैच होगी. कंपनी ने नई Maruti फ्रोंक्स SUV के लिए बुकिंग लेनी शुरू कर दी हैं. हालांकि, इसकी आधिकारिक लॉन्च डेट की घोषणा अभी बाकी है. मॉडल के अप्रैल 2023 तक बिक्री के लिए उपलब्ध कराए जाने की संभावना भीहै. नई Maruti फ्रोंक्स SUV का डिजाइन और स्टाइल नई ग्रैंड विटारा तथा Baleno हैचबैक से प्रेरित है. इसे देखने पर Grand Vitara और Baleno, दोनों की झलक इसमें नजर भी आती है.

फ्रंट में ब्रांड की नई सिग्नेचर ग्रिल और नए स्लिम LED DRL के साथ स्प्लिट हेडलैंप सेटअप मिलता है, जैसा कि Grand Vitara में देखा गया था. नई Maruti SUV में फ्लेयर्ड व्हील आर्क, अलॉय व्हील, कूप जैसी रूफलाइन और कर्व्ड रियर ग्लास एरिया भी मिलता है. इसमें 6 मोनोटोन कलर और 2 ड्यूल टोन कलर ऑप्शन मिलेंगे. नई Maruti कूप SUV का इंटीरियर बलेनो हैचबैक जैसा है.
इस मॉडल में वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, Suzuki कनेक्ट और वॉयस कमांड के साथ नया 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी है. इसमें डिजिटल कंसोल, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, वायरलेस चार्जिंग, हेड-अप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, रियर AC वेंट, ऑटोमैटिक एसी यूनिट, ड्यूल-टोन इंटीरियर, हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, 3-प्वाइंट ELR सीट बेल्ट और 6 एयरबैग जैसे कई फीचर्स भी हैं.

नई Maruti फ्रोंक्स बीएस 6, 1.0L बूस्टरजेट, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी मिलता है, जो माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ भी आता है. यह 102bhp मैक्स पावर और 150 न्यूटन मीटर पीक टार्क भी जनरेट करता है. यह कूप SUV 1.2 लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन के साथ भी उपलब्ध होगी. ट्रांसमिशन ऑप्शन में 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक यूनिट भी मिलेगी. हालांकि, नई Maruti Suzuki में ऑलग्रिप AWUD तकनीक नहीं मिलेगी.

Follow us

7,200FansLike
10,100SubscribersSubscribe

Get the daily news update & become a part of our community.

Latest stories

You might also like...