सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशन और कीमत

साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग ने अपनी सबसे पावरफुल स्मार्टफोन सीरीज गैलेक्सी S23 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसमें गैलेक्सी एस 23, गैलेक्सी एस 23 प्लस और गैलेक्सी एस 23 अल्ट्रा शामिल हैं। तीनों स्मार्टफोन 17 फरवरी से कंपनी की वेबसाइट से खरीदे जा सकेंगे। हालांकि, इनकी प्री-बुकिंग शुरू हुो चुकी है।

सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड 2023 इवेंट में लॉन्च हुए सीरीज के तीनों स्मार्टफोन में क्वालकॉम सेकेंड जनरेशन स्नेपड्रेगन 8 प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी ने इस प्रोसेसर को खास तौर पर गैलेक्सी एस 23 सीरीज के लिए ऑप्टिमाइज किया है। गैलेक्सी S23 अल्ट्रा में 200 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जिसके साथ स्पेस जूम का सपोर्ट है।

प्री-बुकिंग करवाने पर 8 हजार रुपए तक का कैशबैक
गैलेक्सी S23 अल्ट्रा की प्री-बुकिंग करवाने पर बायर्स 4,999 रुपए के स्पेशल प्राइस पर गैलेक्सी वॉच4 LTE क्लासिक और गैलेक्सी बड्स2 खरीद सकते हैं। इसके अलावा 25 वॉट का ट्रैवल एडाप्टर और वायरलेस चार्जर फ्री दिया जा रहा है। इनकी कीमत 4298 रुपए है। वहीं, गैलेक्सी S23 प्लस की प्री-बुकिंग करने पर बायर्स 4,999 रुपए के स्पेशल प्राइस पर गैलेक्सी वॉच 4 BT खरीद सकते हैं।

इसी तरह Galaxy S23 की प्री-बुकिंग करने पर बायर्स को 5000 रुपए के स्टोरेज अपग्रेड का विकल्प मिलेगा। वहीं तीनों स्मार्टफोन पर ऑनलाइन चैनल्स पर 8,000 रुपए तक का बैंक कैशबैक भी दिया जा रहा है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर तीनों डिवाइसेज की प्री-बुकिंग कर सकते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी S23 की स्पेसिफिकेशन
  • 6.1 इंच का डायनामिक अमोल्ड 2X डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है और इसके साथ HDR10+ का भी सपोर्ट है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की प्रोटेक्शन है।
  • स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 आधारित One UI 5.1 पर काम करता है।
  • फोन के रियर पैनल पर थ्री कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें प्राइमरी लेंस 50MP और दूसरा लेंस 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है जिसका अपर्चर f/2.4 है। तीसरा लेंस 12 MP का है जिसके साथ 3x ऑप्टिकल जूम मिलेगा। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का कैमरा है।
  • गैलेक्सी S23 में 3900mAh की बैटरी मिलती है, जो वायरलेस और वायर दोनों चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
सैमसंग गैलेक्सी S23 प्लस की स्पेसिफिकेशन
  • इस स्मार्टफोन में प्लस में 6.6 इंच का बड़ा डायनामिक अमोल्ड 2X डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है और इसके साथ HDR10+ का भी सपोर्ट है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का प्रोटेक्शन है।
  • स्मार्टफोन के साथ एंड्रॉयड 13 आधारित One UI 5.1 मिलता है। इस फोन के साथ गैलेक्सी एस 23 जैसे की फीचर्स और हार्डवेयर-सॉफ्टवेयर सपोर्ट दिया गया है। साथ ही कैमरा सैटअप भी सैमसंग गैलेक्सी S23 की तरह ही है।
  • सैमसंग गैलेक्सी एस 23 प्लस में 4700mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W वायर चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इस फोन में भी वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।
सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा की स्पेसिफिकेशन
  • सैमसंग गैलेक्सी एस 23 अल्ट्रा में 6.8 इंच का डायनामिक अमोल्ड 2X डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। डिस्प्ले के साथ 1750 निट्स की पीक ब्राइटनेस, HDR10+, 240Hz की टच सैंपलिंग रेट और गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का प्रोटेक्शन दिया जाता है।
  • फोन को एंड्रॉयड 13 आधारित One UI 5.1 से लैस किया गया है। फोन में क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 कस्टम प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है। फोन में 12 जीबी तक रैम और 1 टीबी तक स्टोरेज का सपोर्ट है।
  • गैलेक्सी S23 अल्ट्रा के रियर पेनल पर 4 कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें प्राइमरी लेंस 200MP का ISOCELL HP2 सेंसर है। दूसरा लेंस 12MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर है और अन्य दो लेंस 10-10 MP के हैं, जिनमें से एक टेलीफोटो लेंस है। कैमरे के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) और VDIS मिलेगा। कैमरे के साथ 100X स्पेस जूम दिया है। कैमरे में एक एस्ट्रो मोड भी मिलता है। 12MP का फ्रंट कैमरा है।
  • सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा में 5000mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 45W की वायर चार्जर दिया गया है। फोन के साथ वायरलेस चार्जिंग भी मिलती है। गैलेक्सी S23 अल्ट्रा में Sपेन का सपोर्ट दिया गया है, जो कि पहले के मुकाबले मजबूत और फास्ट है।

Follow us

7,200FansLike
10,100SubscribersSubscribe

Get the daily news update & become a part of our community.

Latest stories

You might also like...